सावधान: चीन के वायरस ने भारत में बढ़ाई चिंता, ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सतर्क

सावधान: कोरोना का घाव अभी तक भरा नहीं था, एक बार फिर चीनी वायरस (HMPV Virus) ने भारत के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. भारत के पांच राज्यों में इसके मरीज पाए गए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
HMPVVirus

HMPVVirus Photograph: (GOOGALE)

सावधान:  कोरोना का घाव अभी तक भरा नहीं था, एक बार फिर चीनी वायरस (HMPV Virus) ने भारत के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. भारत के पांच राज्यों में इसके मरीज पाए गए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है. देश के अब तक HMPV के 7 मामले सामने आ चुके हैं. कर्नाटक में सामने आए दो मामलों के बाद अब अहमदाबाद में भी एक 2 महीने के बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है. इसके अलावा नागपुर में भी वायरस की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि, HMPV कोई नया वायरस नहीं है. इसे साल 2001 में भी पहचान लिया गया था. लेकिन कोरोनाकाल को याद करके लोग डरे हुए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: Budget 2025 कर्मचारियों के लिए साबित होगा मील का पत्थर, बेसिक सैलरी 26,000 रुपए करने की तैयारी! खुशी का माहौल

इन बीमारियों का खतरा 

एक्सपर्ट चिकित्सकों के मुताबिक "इस वायरस की वजह से इन्फ्लूएंजा और आरएसवी जैसी रेस्पिरेटरी बीमारियां हो सकती हैं. MPV को चिंता का विषय इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि इसके लक्षण (HMPV Virus Symptoms) काफी हद तक फ्लू या आरएसवी के कारण होने वाले रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन की तरह ही होते हैं,, खबर मिल रही है कि ये वायरस बच्चों को ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने पैनिक होने के लिए बिल्कुल मना किया है. साथ ही कहा है कि जरूरी सावधानी बरतकर बिना डरे इस पर काबू पाना आसा है. 

इन लक्षणों से करें पहचान 

लगातार नाक बंद रहना या फिर नाक बहना
सूखी या गीली खांसी जो समय के साथ खराब हो सकती है
हल्का या तेज बुखार होना
गले में खराश, जलन और परेशानी होना
सांस लेते समय घरघराहट की आवाज, एयरवेज में रुकावट का संकेत हो सकता है।
सांस लेने में कठिनाई, खासकर गंभीर मामलों में।
आराम करने के बाद भी लगातार थकान और कमजोरी।
फेफड़ों में संक्रमण होना, जिसके के लिए मेडिकल केयर की जरूरत होती है
कैसे फैलता है यह वायरस?

 

China HMPV Virus China HMPV Virus News in hindi China HMPV Virus News
      
Advertisment