Cancelled Trains: यात्रा की योजना बनाने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे की जारी

भारत में रेलवे को देशसासियों की लाइफलाइन समझा जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश में रोजाना ढाई से तीन करोड़ लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं.

भारत में रेलवे को देशसासियों की लाइफलाइन समझा जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश में रोजाना ढाई से तीन करोड़ लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Train Cancelled List By Indian Railway

Cancelled Trains:  अगर आप निकट भविष्य में कहीं घूमने और ट्रेन से यात्रा करने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो थोड़ा अपडेट हो जाइए. क्योंकि भारतीय रेलवे ने हाल ही में एक बड़ा कदम उठाते हुए कई सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर रेलवे ने इतनी तदाद में ट्रेनों को कैंसिल क्यों किया. इस सवाल के जवाब में रेलवे ने कहा कि री-डेवलपमेंट समेत दूसरी सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए इन ट्रेनों को स्थायी रूप से कैंसिल रखा गया है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Thailand Cambodia Tension: ट्रंप की थाईलैंड-कंबोडिया को धमकी, 'सीजफायर नहीं तो ट्रेड नहीं'...भारत-पाक का भी किया जिक्र

भारतीय रेलवे देशवासियों के लिए जीवन रेखा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में रेलवे को देशसासियों की लाइफलाइन समझा जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश में रोजाना ढाई से तीन करोड़ लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं. कई लोग जहां नौकरी के सिलसिले में रोजाना ट्रेन से आवाजाही करते हैं तो कई अपने काम के सिलसिल में रेल की यात्रा  करते हैं और अपना सामान ट्रेन से मंगवाते हैं.  इसका सबसे बड़ा कारण रेलवे का यातायात के दूसरे माध्यमों के मुकाबले काफी सस्ता होना है. इसके साथ-साथ रेलवे बहुत सस्ते में बहुत अच्छी सुविधाएं भी मुहैया कराती है, जिसके चलते देश के अधिकांश लोग ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं.  

यह खबर भी पढ़ें-  आखिर क्यों खास है वो शिव मंदिर, जिसको लेकर आपस में भिड़ गए थाईलैंड और कंबोडिया, लड़ाई का लंबा है इतिहास

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस (वाया – रांची), 8 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर – संबलपुर एक्सप्रेस, 8 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 15027 संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस, 9 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 07051 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया – रांची), 30 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा – हटिया मेमू एक्सप्रेस, 18 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18523 विशाखपट्टणम – बनारस एक्सप्रेस (वाया – रांची), 27 अगस्त 2025, 31 अगस्त 2025, 7 सितंबर 2025 और 10 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18524 बनारस – विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (वाया – रांची), 28 अगस्त 2025, 1 सितंबर 2025, 8 सितंबर 2025 और 11 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया – रांची), 2 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 07005 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल (वाया – रांची), 1 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18310 जम्मू तवी – सम्बलपुर एक्सप्रेस (वाया – रांची), 7 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18309 सम्बलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाया – रांची), 9 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस (वाया – रांची), 31 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल (वाया – रांची), 4 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस (वाया – रांची), 6 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 17007 चर्लपल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस (वाया – रांची), 26 अगस्त 2025 और 9 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा – चर्लपल्ली एक्सप्रेस (वाया – रांची), 29 अगस्त 2025 और 12 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस (वाया – रांची), 28 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 15027 संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस, 24 अगस्त 2025, 26 अगस्त 2025, 28 अगस्त 2025, 30 अगस्त 2025 और 1 सितंबर 2025 को हटिया स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. 
  • गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर – संबलपुर एक्सप्रेस, 23 अगस्त 2025, 25 अगस्त 2025, 27 अगस्त 2025, 29 अगस्त 2025 और 31 अगस्त 2025 को हटिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. 
Cancelled Trains List IRCTC cancelled trains list cancelled trains Railways Cancelled Trains List indian railways cancelled trains Cancelled Trains List Today Indian Railway Cancelled Trains List of cancelled trains cancelled trains today Partially cancelled trains IRCTC Cancelled Trains IRCTC Cancelled Trains Update Cancelled Trains Today List
      
Advertisment