Bharat Bandh: भारत बंद का आह्वान, जानें बुधवार को क्या खुला रहेगा क्या रहेगा बंद?

10 से ज्यादा केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है. 9 जुलाई 2025 यानी बुधवार को भारत बंद की अपील है. ऐसे में जानिए इस दिन क्या खुला रहेगा और क्या बंद.

10 से ज्यादा केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है. 9 जुलाई 2025 यानी बुधवार को भारत बंद की अपील है. ऐसे में जानिए इस दिन क्या खुला रहेगा और क्या बंद.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bharat Bandh Latest Update What Open What Closed

Bharat Bandh: एक बार फिर भारत बंद का आह्वान किया गया है. ये आह्वान 10 केंद्रीय ट्रे यूनियन की ओर से बुलाया गया है. बता दें कि 9 जुलाई 2025 को ट्रेन यूनियनों ने भारत बंद की अपील की है. इसके तहत बैंकिंग से लेकर इंश्योरेंस और पोस्टल सेवाओं समेत कई चीजों पर सीधा असर पड़ने का आसार बन रहे हैं. भारत बंद को लेकर ऑल इंडिया ट्रेन यूनियन कांग्रेस की अमरजीत कौर ने कहा कि हड़ताल में 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि इस बंद में कर्मचारियों के साथ-साथ किसानों के भी साथ आने की संभावना है. 

Advertisment

वहीं हिंदू मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू ने बताया कि हड़ताल के चलते बैंकिंग, डाक, कोयला खनन, कारखाना के साथ-साथ राज्य परिवहन सेवाओं पर सीधा असर पड़ सकता है. ये सेवाएं बंद के चलते प्रभावित हो सकती हैं. 

क्या रहेगा चालू

इस दौरान असेंशियल यानी जरूरी चीजों और सुविधाओं को चालू रखा जाएगा. जैसे मेडिकल शॉप, स्कूल, एयरपोर्ट, मार्केट, कॉलेज, मॉल, अस्पताल, डिपार्टमेंटल स्टोर समेत तमाम चीजें चालू रहेंगी. वहीं सार्वजनिक परिवहन को लेकर भी ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि इन्हें बंद रखा जाएगा. ऐसे में मेट्रो, ऑटो रिक्शा, कैब, बस आदि सेवाएं भी पूरी तरह चालू रहेंगी. 

ये ट्रेड यूनियन रहेंगे शामिल

बता दें कि भारत बंद का आह्वान करने वाले ट्रेन यूनियन में प्रमुख रूप से  अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ, भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघ (बीईएफआई)  AITUC, बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ, HMS, CITU, INTUC, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF और UTUC इस हड़ताल में शामिल है. 

इन सेक्टरों पर बंद का दिखेगा असर

भारत बंद के आह्वान के बीच बैंकिंग सुविधाओं, पोस्टल डिपार्टमेंट, स्टेट ट्रांसपोर्ट, कोल साइनिंग और फैक्ट्री पर इसका असर दिखाई देगा. 

ऐसे में अगर आप बुधवार 9 जुलाई को बैंक से जुड़े काम करने का सोच रहे हैं या फिर आपको इंश्योरेंस या पोस्टल डिपार्टमेंट का कोई काम है तो हो सकता है आपको असुविधा हो. ऐसे में इन्हें पहले या फिर बाद में निपटाएं. 

यह भी पढ़ें - Sawan Special Train: सावन में यात्रियों के लिए आई खुशखबरी, रेलवे चला रही 17 स्पेशल ट्रेन

bharat-bandh Bharat bandh live updates bharat bandh live bharat bandh timings Bharat Bandh 2025 Bharat Bandh 2025 Date
      
Advertisment