बीजेपी के कद्दावर नेता के निधन से मचा हड़कंप, खुद पीएम मोदी ने कह दी इतनी बड़ी बात

भारतीय जनता पार्टी के लिए दिन निकलते ही एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल पार्टी के दिग्गज नेता के निधन के बाद खेमे में हड़कंप मच गया है. ये निधन ऐसे समय हुआ है जब महाराष्ट्र में पार्टी सीएम चेहरा तय कर रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
BJP Leader Shyam dev Rai Choudhary Death

BJP Leader Death: एक तरफ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी के सामने सीएम फेस को लेकर संकट गहराता जा रहा है. क्योंकि सहयोगी दल के बड़े नेता और पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे लगातार अपनी शर्तों को सामने रख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को एक बड़ा नुकसान भी हुआ है. पार्टी के कद्दावर नेता के निधन से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दुखी हैं. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसको लेकर अपनी संवेदनाएं भी जाहिर की हैं. 

Advertisment

पीएम मोदी के ससंदीय क्षेत्र से जुड़ा मामला

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र यानी वाराणसी के दक्षिण से लगातार जीत दर्ज कराते रहे बीजेपी के दिग्गज नेता श्याम देव राय चौधरी ने मंगलवार को अंतिम सांस ली. 85 की उम्र में चौधरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. खास बात यह है कि वह दक्षिण वाराणसी से एक दो नहीं बल्कि 7 बार विधायक रह चुके थे. बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता को निधन पर न सिर्फ शोक व्यक्त किया बल्कि उन्हें दादा कहकर पुकारने वाली बात भी कही.

पीएम मोदी के पोस्ट के मुताबिक पार्टी के नेता श्याम देव चौधरी को दादा कहकर बुलाते थे. ऐसे में खुद ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह पार्टी नेताओं में उनको लेकर शोक की लहर है. 

कैसे हुआ श्याम देव चौधरी का निधन

मिली जानकारी के मुताबिक उम्र के इस पड़ाव में चौधरी कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उन्हें कुछ गंभीर बीमारियां थीं, जिसकी वजह से वह अस्पताल में भी भर्ती भी थे. बीजेपी के नेताओं के मुताबिक चौधरी को ब्रेन हेमरेज की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. 

कैसा रहा श्याम देव राय चौधरी का सियासी सफर

बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार श्याम देव राय चौधरी 1989 से 2017 तक लगातार शहर दक्षिणी के सात बार विधायक रहे. वह शुरू से ही बीजेपी के साथ जुड़े रहे और लंबे समय तक उन्होंने पार्टी के पक्ष में माहौल भी बनाया. बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुके श्याम देव राय 2007 और 2012 में प्रोटेम स्पीकर के पद पर भी काबिज रहे. 

BJP Leader Death News BJP Leader Passes Away Shyam dev Rai Choudhary bjp pm narendra modi PM Narendra Modi BJP leader death
      
Advertisment