/newsnation/media/media_files/2024/11/23/mqfjHiJQuwjqtkaTkrSf.jpg)
Jharkhand Assembly Election Result: देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. महाराष्ट्र और झारखंड में किसके सिर जीत का ताज सजेगा इसका फैसला भी कुछ देर में हो जाएगा. लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर के चलते हड़कंप भी मच गया है. दरअसल झारखंड में वोटो की गिनती से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है. राजनीतिक जगत में उनके निधन से गम का माहौल है.
राजनेताओं ने जताया दुख
बता दें कि झारखंड में गांडेय प्रखंड के बुधुडीह गांव से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा के यहां शोक सभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कुशवाहा संघ प्रमुख रूप से शामिल रहा. यहां पर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि भी दी गई. राजनेताओं ने महेंद्र प्रसाद वर्मा के निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना दी और दुखी परिवार को इस कठिन समय में शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की.
मुनिया देवी भी दी श्रद्धांजलि
बता दें कि इस मौके पर बीजेपी नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा के आकस्मिक निधन ने सभी को दुखी कर दिया. बीजेपी नेता मुनिया देवी ने भी वर्मा के निधन पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि इस वक्त भगवान उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.
कैसे हुआ निधन
महेंद्र प्रसाद वर्मा की बीजेपी के बड़े नेताओं में की जाती थी. बता दें कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. महेंद्र वर्मा ने न सिर्फ बीजेपी बल्कि कुशवाह संघ के जिला उपाध्यक्ष के तौर पर भी लंबे वक्त तक काम किया. उनके निधन के प्रदेशभर में शोक की लहर है.