बीजेपी के दिग्गज नेता के घर पसरा मातम, मची चीख-पुकार

हफ्ते का आखिरी कार्यदिवस हो और अचानक एक दुखभरी खबर सामने आ जाए तो कलेजा फट जाता है. कुछ ऐसा ही बीजेपी के एक दिग्गज नेता के साथ हुआ. नेता के घर पसरे मातम ने पार्टी नेताओं को भी सकते में डाल दिया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
BJP Leader Chandrashekhar Mother Passes Away

Bad News: दिन निकलते ही हफ्ते के अंतिम दिन यानि शनिवार को एक बुरी खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. दरअसल बीजेपी के कद्दावर नेता के घर अचानक चीख-पुकार मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के नेता चंद्रशेखर की मां का निधन हो गया. इस निधन की खबर से राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है. चंद्रशेखर बीजेपी राजस्थान में अहम जगह रखते हैं. वह पार्टी के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री भी रह चुके हैं. 

Advertisment

भाजपा नेताओं ने जताया शोक

चंद्रशेखर के घर में आई दुख की इस घड़ी में पार्टी के तमाम नेताओं ने अपना शोक व्यक्त किया है. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के लिए शांति की प्रार्थना भी की गई है. 

कौन हैं चंद्रशेखर तिवारी

बता दें कि चंद्रशेखर बीजेपी में काफी लंबे समय से जुड़े हैं. राजस्थान प्रदेश के संगठन महामंत्री रहने के बाद उन्हें फिलहाल दक्षिण भारत में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. चंद्रशेखर को बीजेपी ने तेलंगाना में संगठन से जुड़ा अहम जिम्मा सौंपा है. चंद्रशेखर की मां जयंती देवी का जीवन सादगी से भरा रहा. 

पैतृक गांव में किया जाएगा अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि जयंती देवी तिवारी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में ही किया जाएगा. बता दें कि चंद्रशेखर ने वर्ष 2014 में मोदी सरकार के आते ही अपना काम बखूबी निभाया है. खास तौर पर उस दौरान उन्हें मोदी के संसदीय क्षेत्र का बनारस का जिम्मा सौंपा गया था. यहां पर उन्होंने संगठन को मजबूत करने में अहम योगदान दिया था. बताया जाता है कि पीएम मोदी की ऐतिहासिक जीत की नींव चंद्रशेखर ने ही रखी थी. यही वजह है कि पार्टी में उनका कद काफी अहम माना जाता है. उन्हें पीएम मोदी का करीबी भी कहा जाता है. 

Chandrashekhar BJP Leader Passes Away BJP Leader Death News Rajasthan News Updates Rajasthan news today rajasthan news live rajasthan news in hindi BJP leader death Rajasthan News
      
Advertisment