Bima Sakhi Yojana Apply Online: भारत एक संघीय ढांचे का देश है, जहां केंद्र और राज्य सरकारें अपने नागरिकों को ध्यान में रखकर समय-समय पर कई योजनाएं बनाती हैं. इन योजनाओं को बनाने से पहले सरकार नागरिकों की जरूरत और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखती है. इसके साथ ही इन योजनाओं के पीछे सरकार का मकसद कहीं न कहीं देश के गरीब व पिछड़े लोगों को प्रोत्साहन देना होता है ताकि वो समाज में समानता के भाव के साथ आगे बढ़ सकें. क्योंकि देश में महिलाओं को आधी आबादी के तौर पर जाना जाता है. इसलिए सरकार का फोकस भी महिला सशक्तिकरण और उनके आर्थिक व सामाजिक जीवन को ऊपर उठाना है. ताकि वो भी पुरुषों की तरह देश के विकास में अपना योगदान दे सकें.
महिलाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत
इस क्रम में हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम बीमा सखी योजना रखा गया है. हरियाणा की स्थाई निवासी महिलाएं बीमा शक्ति योजना का लाभ उठा सकती हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर 2024 को हरियाणा के सोनीपत से इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं ऑनलाइन आवेदन भी कर सकती हैं. हालांकि आवेदन के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.
क्या है पात्रता की शर्त
- बीमा सखी योजना में केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं
- हरियाणा की स्थाई निवासी महिलाएं आवेदन करेंगी
- आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
- आवेदक महिला 10वीं या 12वीं पास हो
- महिला के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए
बीमा सखी योजना में आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- 10वी की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक