Bijli Bill Mafi Yojana: भारत में देशवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर कई महत्वाकांक्षी योजनाएं लाती हैं. इन योजनाओं में कहीं न कहीं आम आदमी का कल्याण छिपा होता है. यही वजह है कि इनको कल्याणकारी योजना कहा जाता है. इन योजनाओं के पीछे सरकार का मकसद भी गरीब व पिछले वर्गों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाना होता है. ऐसे में सरकार बिजली बिल माफी को लेकर प्रोग्राम चलाती है. जिन लोगों की आमदनी कम होती है या फिर जिनकों बिल भुगतान में परेशानी आती है, आर्थिक मदद देने के लिए बिजली बिल माफी योजना शुरू की जाती है.
200 यूनिट तक का बिजली बिल माफ
इस क्रम में सरकार ने घोषणा की गई है कि योजना के तहत उन लोगों के 200 यूनिट तक के बिजली बिल को माफ किया जाएगा, जो घरेलू बिजली का इस्तेमाल करते हैं. सरकार यह योजना विशेष रूप से आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए लेकर आती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिजली बिल माफी योजना का लक्ष्य गरीब व कम आय वर्ग के लोगों को बिजली बिलों में राहत प्रदान करना है. योजना के तहत अगर किसी परिवार का बिजली बिल 200 यूनिट तक आता है, तो उनका पूरा का पूरा बिल माफ कर दिया जाता है. अगर बिजली का खर्च 200 यूनिट से ज्यादा है तो उनको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. खासतौर पर यह योजना घरेलू बत्ती-पंखा वाले उपभोक्ताओं के लिए हैं, जिसको लॉअर मिडिल क्लास वालों के लिए माना जा सकता है.
ऐसे उठाए योजना का लाभ
अगर आप भी एक घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं और योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हालांकि इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. पंजीकरण के बिना आप बिजली बिल माफी योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता नंबर