Salary Hike: सरकार ने पलभर में खत्म कर दी चिंता, कर्मचारियों के वेतन में जोरदार बढ़ोतरी का ऐलान

लाखों कर्मचारियों के लिए आ गई है खुशी की सबसे बड़ी खबर. जी हां त्योहारों के बाद सरकार की ओर से वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. इसके बाद घरों में मिठाइयां बंटना शुरू हो गई हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bihar Dearness Allowance Announced Today

Bihar Dearness Allowance: महंगाई के इस दौर में हर कोई चाहता है कि उसकी आमदनी में इजाफा हो. नौकरी पेशा लोगों के लिए तो सबकुच वेतन पर भी ही निर्भर करता है. ऐसे में जरूरी है कि समय के साथ-साथ वेतन में भी बढ़ोतरी होती रहे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दिवाली औऱ छठ पूजा के बाद एक झटके में लाखों कर्मचारियों की सैलरी में जोरदार बढ़ोतरी कर दी है. जी हां ये फैसला बिहार की नीतीश सरकार ने लिया है. 

Advertisment

3 फीसदी बढ़ा दिया महंगाई भत्ता

बिहार की नीतीश सरकार ने गुरुवार 14 नवंबर यानी बाल दिवस के दिन एक बड़ा ऐलान किया है. इसके तहत 11 लाख सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में मोटा इजाफा हो गया है. एक झटके में सरकार की ओर से डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी गई है. 

बता दें कि नीतीश सरकार की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक के दौरान कुल 38 ऐजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें से एक 11 लाख कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी भी है. 

पेंशनर्स की भी हो गई बल्ले-बल्ले

सरकारी कर्मचारियों के वेतन में जहां बढ़ोतरी हुई है वहीं पेंशनभोगियों को भी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. इन पेंशनर्स की पेंशन में 3 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. 

1 जुलाई से मिलेगा एरियर

नीतीश सरकार की ओर से किए गए ऐलान के तहत इन कर्मचारियों के डीए में इजाफा जुलाई महीने से ही लागू कर दिया गया है. यानी अब कर्मचारियों को जो तनख्वाह मिलेगी वह जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने के एरियर के साथ दी जाएगी. यानी साल के अंत में ही सही सरकार की ओर से बड़ा तोहफा सरकारी कर्मचारियों को दे दिया गया है. 

अब 53 फीसदी तक हुआ डीए

बिहार सरकार की ओर से किए गए इजाफा का असर कर्मचारियों के वेतन में दिखाई देगा. बता दें कि इस घोषणा के बाद 50 फीसदी से बढ़कर महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत हो गया है. सरकार की ओर से वर्ष में दो बार महंगाई भत्ते यानी डीए में बढ़ोतरी की जा ती है. पहली जनवरी महीने में होती है तो दूसरी जुलाई महीने. हालांकि सरकार अपनी सहूलियत के मुताबिक इसका एलान करती है. लेकिन ये लागू इन्हीं दो महीनों से होते हैं. लिहाजा कर्मचारियों को एरियर समेत ये राशि मुहैया करवाई जाती है. 

latest utility news today DA Hike by Government utility news News Utility News Latest News Latest Utility Latest Utility News utility news in hindi utility breking news DA Hike Update utility 7th Pay Commission DA Hike DA Hike DA Hike News government employee da hike DA Hike Salary Hike DA hike announcement 7th Pay Commission
      
Advertisment