किसी प्लॉट या खेत की रजिस्ट्री के बाद अगर आपको उसका डॉक्यूमेंट हासिल करने में परेशानी उठानी पड़ती है या फिर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि सरकार ने रजिस्ट्री डॉक्यूमेंट्स को लेकर एक ऐसी व्यवस्था लागू की है, जिसके बाद आपका सारा काम आसान हो गया है. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जमीन रजिस्ट्री से जुड़ी नई व्यवस्था लागू की गई है. यह व्यवस्था लागू होने के बाद जमीन की रजिस्ट्री होते ही उसका लिंक आपके मोबाइल पर चला जाएगा और यह सब ओटो मोड में होगा. इस लिंक के माध्यम से आप डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
दोनों (क्रेता-विक्रेता) के मोबाइल पर जाएगा लिंक
मुजफ्फरपुर में लागू हुई इस व्यवस्था की खास बात यह है कि रजिस्ट्री के तुरंत बाद ही आप रजिस्ट्री ऑफिस से डॉक्यूमेंट हासिल कर सकते हैं. सभी जिला रजिस्ट्री दफ्तर में यह व्यवस्था इस हफ्ते से ही शुरू कर दी गई है. अब जमीन खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों के मोबाइल पर डॉक्यूमेंट का लिंक चला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरानी व्यवस्था के तहत जमीन की रजिस्ट्री के बाद डॉक्यूमेंट अगले दिन तक उपलब्ध हो पाता था. इसके साथ ही रजिस्ट्री दफ्तर की तरफ से यह डॉक्यूमेंट केवल क्रेता को ही मिल पाता था. जबकि क्रेता को इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाती थी. ऐसी स्थिति में कई बार विक्रेता की तरफ क्रेता द्वारा ज्यादा जमीन लिखवाने की शिकायतें सामने आती थी. लेकिन अब क्रेता और विक्रेता दोनों डॉक्यूमेंट मिलने से पारदर्शिता आएगी.
सरकार ने आसान किया काम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरानी व्यवस्था के तहत निबंधन के डॉक्यूमेंट की स्कैनिंग और अपलोडिंग में थोड़ा समय लगता था. लेकिन नई व्यवस्था ने चीजों को आसान बना दिया है. अब रजिस्ट्री बटन दबते ही डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाएगा. इसके साथ ही इसमें कोई बदलाव भी नहीं हो सकेगा.