Advertisment

Big News: रेलवे यात्रियों के लिए बुरी खबर, 16 से 27 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, सूची हुई जारी

Train Cancelled: 1 ट्रेन कैंसिल होने से भी हजारों यात्रियों को परेशानी का दंश झेलना होता है. लेकिन जब बड़ी संख्या में ट्रेनों का कैंसिल होने की घोषणा हो जाए. ऐसे में लाखों यात्री प्रभावित होते हैं.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Indian-Railway-1 (1)
Advertisment

Train Cancelled:  1 ट्रेन कैंसिल होने से भी हजारों यात्रियों को परेशानी का दंश झेलना होता है. लेकिन जब बड़ी संख्या में ट्रेनों का कैंसिल होने की घोषणा हो जाए. ऐसे में लाखों यात्री प्रभावित होते हैं. रेलवे ने एक बार फिर दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल करने की घोषणा की है. जिससे लाखों यात्रियों को अपने रिजर्वेशन कैंसिल कराने पड़ेंगे. रेलवे के मुताबिक 16 से लेकर 27 सिंतबर तक के लिए लगभग 22 ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पडेंगी. आपको बता दें कि रेलवे ने कैंसिल  ट्रेनों के पीछे मेंटिनेस व रखरखाव ही बताया है. 

 

ये ट्रेनें हुई कैंसिल 

ट्रेन नंबर 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस- 16 सितंबर से 27 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस- 17.सितंबर से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर  03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल- 22 सितंबरको कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 17 सितंबर और 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 19 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर  07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

यह भी पढ़ें: इन लोगों को एक नवंबर से नहीं मिलेगा गेहूं का एक भी दाना, जानें राशन कार्ड से क्यों कट जाएगा नाम?

ट्रेन नंबर 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 14 सितंबर और 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 16 सितंबर और 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल- 16 सितंबर और 23 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल- 17 सितंबर और 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 09033 उधना-बरौनी स्पेशल - 16 सितंबर, 18 सितंबर, 23 सितंबर और 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 09034 बरौनी-उधना स्पेशल - 18 सितंबर, 20 सितंबर, 25 सितंबर और 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 09045 उधना-पटना स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 09046 पटना-उधना स्पेशल - 21 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 09063 वापी-दानापुर स्पेशल - 17 सितंबर, 20 सितंबर, 21 सितंबर औक 24 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल - 19 सितंबर, 22 सितंबर, 23 सितंबर और 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 09343 डा. अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल - 19 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 09344 पटना-डा. अम्बेडकरनगर स्पेशल - 20 सितंबर को कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 03417 मालदा टाउन-उधना स्पेशल - 15 सितंबर और 22 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. 

ट्रेन नंबर 03418 उधना-मालदा टाउन स्पेशल - 17 सितंबर और 24 सितंबर तक कैंसिल रहेगी. 

45 train cancelled Train cancelled
Advertisment
Advertisment
Advertisment