उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुष्कर्मी गिरफ्तार, साक्ष्य भी बरामद
भारत में ईंधन की मांग जून में 1.94 प्रतिशत बढ़कर 20.3 मिलियन टन के पार
ZIM vs RSA: 170 पर ही सिमट गई जिम्बाब्वे की पहली पारी, अब खेलने उतरी फॉलोऑन, हारना लगभग तय
महाराष्ट्र की गलती को बिहार में सुधारना चाहता है चुनाव आयोग : दीपांकर भट्टाचार्य
हमारा हिंदी भाषा या किसी समुदाय से कोई झगड़ा नहीं : आदित्य ठाकरे
भारत के 80 प्रतिशत सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध एंटी-रेबीज वैक्सीन : लैंसेट रिपोर्ट
केंद्र सरकार का लक्ष्य 2030 तक भारत में 300 बिलियन डॉलर की जैव अर्थव्यवस्था बनाना है : जितेंद्र सिंह
रामजीलाल सुमन का योगी-मोदी पर गंभीर आरोप, गौ संरक्षण पर उठाए सवाल
हरदीप पुरी ने भारत की ऊर्जा क्षमताओं को उन्नत बनाने के लिए नॉर्वे के नॉर्दर्न लाइट्स सीओ2 टर्मिनल का दौरा किया

बड़ी खुशखबरी: नितिन गडकरी ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, करोड़ों लोगों को Toll Tax से मिल गई मुक्ति! जश्न का माहौल

बड़ी खुशखबरी: अगर आप भी रोजाना टोल टैक्स देते-देते परेशान हो गए हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि हाल ही में परिवहन मंत्रालय ने टोल टैक्स को लेकर नए नियम बनाए हैं. जिनका शायद ही ज्यादा लोगों को पता हो.

बड़ी खुशखबरी: अगर आप भी रोजाना टोल टैक्स देते-देते परेशान हो गए हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि हाल ही में परिवहन मंत्रालय ने टोल टैक्स को लेकर नए नियम बनाए हैं. जिनका शायद ही ज्यादा लोगों को पता हो.

author-image
Sunder Singh
New Update
nitin gadkari 23

बड़ी खुशखबरी:  अगर आप भी रोजाना टोल टैक्स देते-देते परेशान हो गए हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है.  क्योंकि हाल ही में परिवहन मंत्रालय ने टोल टैक्स को लेकर नए नियम बनाए हैं. जिनका शायद ही ज्यादा लोगों को पता हो. आपको बता दें कि अब पात्र निजी वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर टोल देने की जरूरत नहीं है. हालांकि ये छूट सिर्फ ऐसे वाहन संचालकों को दी गई है, जिनके वाहन में ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम चालू होगा. साथ ही उन्हें टोल रोड़ का यूज अंडर 20 किमी करना है तो कोई भी टैक्स देने की जरूरत नहीं हैं. नियम पूरे देश में लागू करने के लिए कहा गया है. आइये जानते हैं क्या है परिवहन मंत्रालय का नया नियम.

Advertisment

यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: नए साल से पहले हो गया बड़ा ऐलान! अब करोड़ों कर्मचारियों को मिलेगी 26000 रुपए बेसिक सैलरी, खुशी से झूमें करोड़ों कर्मचारी

20 किमी की यात्रा होगी टैक्स फ्री

बैठक के बाद जारी हुई नई अधिसूचना के मुताबिक, "निजी वाहन मालिकों को प्रतिदिन राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 20 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा,,. इसके लिए शर्त सिर्फ यही होगी कि छूट सिर्फ उन्हीं वाहनों को मिलेगी, जिनके वाहनों में जीएनएसएस सिस्टम संचालित होगा.  हालांकि 20 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए, शुल्क यात्रा की गई वास्तविक दूरी के आधार पर लिया जाएगा. यही नहीं नोटिफिकेशन में यहां तक कहा गया है कि “राष्ट्रीय परमिट वाहन के अलावा किसी अन्य यांत्रिक वाहन का चालक, मालिक या प्रभारी व्यक्ति जो राष्ट्रीय राजमार्ग, स्थायी पुल, बाईपास या सुरंग के समान खंड का उपयोग करता है, उसे ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम आधारित उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह प्रणाली के तहत एक दिन में प्रत्येक दिशा में 20 किलोमीटर की यात्रा तक शून्य-उपयोगकर्ता शुल्क लगाया जाएगा,,

टेस्ट ट्राइल में मिली सफलता 

सड़क मंत्रालय फास्टैग के साथ ही जीएनएसएस-आधारित टोल संग्रह प्रणाली शुरू की थी. हालांकि ये सिस्टम अभी कम ही हाईवेज पर शुरू किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस प्रणाली के लिए "कर्नाटक में NH-275 के बेंगलुरु-मैसूर खंड और हरियाणा में NH-709 के पानीपत-हिसार खंड पर एक पायलट अध्ययन किया गया है,, जिसमें सफलता के बाद अब देश के अन्य हाईवेज पर भी ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) को लागू किया जाना है. 

 

Nitin Gadkari toll tax FASTAG Free letest news Minister Nitin Gadkari Highways Toll tax Nitin Gadkari announced
      
Advertisment