सरकार का बड़ा फैसला! 200 के इतने करोड़ नोटों को बाजार से किया आउट, लोगों में डर का माहौल

Big Decision: सरकार ने जब से नोट बंदी की है, तब से लोगों के मन में एक अजीब सा डर का माहौल है. रिजर्व बैंक ने हाल में ही 2 हजार रुपये के नोट को बाजार से वापस मंगा लिया. इसके बाद अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि 200 के नोट पर भी संकट के बादल मंडराए हुए हैं.

Big Decision: सरकार ने जब से नोट बंदी की है, तब से लोगों के मन में एक अजीब सा डर का माहौल है. रिजर्व बैंक ने हाल में ही 2 हजार रुपये के नोट को बाजार से वापस मंगा लिया. इसके बाद अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि 200 के नोट पर भी संकट के बादल मंडराए हुए हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
200-note-indian-currency

Big Decision:  सरकार ने जब से नोट बंदी की है, तब से लोगों के मन में एक अजीब सा डर का माहौल है. रिजर्व बैंक ने हाल में ही 2 हजार रुपये के नोट को बाजार से वापस मंगा लिया. इसके बाद अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि 200 के नोट पर भी संकट के बादल मंडराए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक रिजर्व बैंक ने बाजार से 200 रुपये के करीब 137 करोड़ मूल्‍य के नोट हटा लिए हैं.  जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई को पूरा करने में करीब 6 माह का समय लगा. इस कार्रवाई से आम आदमी के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या 200 के नोट को भी सरकार बंद तो नहीं करने जा रही है. हालांकि रिजर्व बैंक ने कहा है किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. ऐसा कुछ नहीं होने वाला है...

Advertisment

यह भी पढ़ें : 7th Pay commission: एक झटके में हुआ समस्या का निदान, 18 माह के एरियर का रास्ता साफ! दिवाली से पहले खाते में क्रेडिट होगा पैसा

ये बताई वजह 

रिजर्व बैंक के मुताबिक लगभग 135 करोड़ मूल्य के नोटों को पिछले साल ही बाजार से आउट कर दिया था. इसके पीछे नोटों का गंदा व सड़ा-गला होना बताया था. यही नहीं, 500 नोटों को सबसे ज्यादा बाजार से हटाया गया है.  बैंकिंग विशेषज्ञों का कहना है कि 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद 200 के नोटों का इस्‍तेमाल बढ़ा है. यही वजह है कि इस बार 200 की करेंसी बड़ी संख्‍या में खराब हुई और वापस मंगाई गई. इसलिए किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. बंद होने जैसी कोई भी सूचना नहीं है. 

500 के नोट भी हुए खराब 

रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, खराब होने वाले नोटों में 500 की संख्य़ा भी कम नहीं है. पिछले वित्‍तवर्ष में 500 की करेंसी के करीब 633 करोड़ रुपये मूल्‍य के नोट बाजार से वापस मंगाए गए. इन नोटों को खराब होने या कटे-फटे होने की वजह से वापस लिया गया. हालांकि, चालू वित्‍तवर्ष की पहली छमाही में देखें तो पिछले साल के मुकाबले 500 के नोटों की संख्‍या 50 फीसदी तक ही दिखी, जबकि 200 के नोटों की संख्‍या 110 फीसदी हो गई है.

 

 

utility Latest Utility News utility breaking news utility hindi news Latest Utility utility breking news 200 crore
      
Advertisment