SBI ग्राहकों को बड़ा झटका, बैंक ने कई नियमों में किया बदलाव, 1 नवंबर से लागू होंगे नए नियम, मायूसी का माहौल

SBI customer Shockd: अगर आप भी देश के सबसे बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये खबर आपको परेशान कर सकती हैं. क्योंकि बैंक ने अपने ग्राहकों जोर का झटका धीरे से दिया है. क्रेडिट कार्ड सहित कई नियमों में बदलाव किया गया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
SBI (3)

SBI customer Shockd:  अगर आप भी देश के सबसे बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये खबर आपको परेशान कर सकती हैं. क्योंकि बैंक ने अपने ग्राहकों जोर का झटका धीरे से दिया है.  क्रेडिट कार्ड सहित कई नियमों में  बदलाव किया गया है. बदले हुए नियम 1 नवंबर से लागू करने के लिए भी कहा गया है.. जानकारी के मुताबिक बिजली, गैस, पानी जैसे यूटिलिटी बिल भरने के लिए क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर अब चार्ज देना  होगा.  एसबीआई कार्ड की तरफ से क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. नए नियम अगले महीने यानी 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे. आइये जानते हैं किन नियमों में किया गया है बदलाव ..

Advertisment

यह भी पढ़ें : करोड़ों लोगों के लिए बड़ा अलर्ट, अभी-अभी आई बुरी खबर, भारत में बंद हो जाएंगे डीजल वाहन! डेडलाइन हुई जारी

1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज 

आपको बता दें कि एक नवंबर से यदि आप कोई भी युटिलिटी बिल एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से भरते हैं तो एक फीसदी ज्यादा चार्ज दिया जाएगा. इससे पहले भी कई बैंक और कार्ड कंपनियां एक तय लिमिट के बाद यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी चार्ज लेना शुरू कर चुके हैं. हालांकि ये चार्ज 50000 रुपए से ज्यादा के बिल पर पैमेंट पर लिया जाएगा. जिसका सीधा असर एसबीआई के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बैंक युटिलिटी बिल के पैमेंट पर चार्ज को बढ़ा दिया गया है. 

फाइनेंस चार्ज में भी बदलाव

एसबीआई ने शौर्य/डिफेंस क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के फाइनेंस चार्ज में भी बदलाव किया है. अब एसबीआई के अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर 3.75 फीसदी फाइनेंस चार्ज लगेगा. यह नियम भी 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे. बता दें कि अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वैसे क्रेडिट कार्ड होते हैं जिसके लिए कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट या कॉलेटरल नहीं देना होता है जबकि सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड वैसे क्रेडिट कार्ड होते हैं जो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बदले दिए जाते हैं.

 

associated SBI bank Bank fraud sbi fraud alert sbi bank.sbi careers
      
Advertisment