/newsnation/media/media_files/2024/12/19/m6jw7tSyltrjAzxuWKmR.jpg)
Heavy-Rain54 Photograph: (Heavy-Rain98)
UP Weather Update: सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में इन दिनों ठंड का कहर जोरों पर है. लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी लोगों डरा रही है. एक तरफ कोहरा और दूसरी तरफ शीतलहर ने लोगों को कंपकंपाने को मजबूर कर दिया है. विभाग का तो यहां तक कहना है आने वाले दिनों में लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो जाएंगे. क्योंकि वेस्ट यूपी के लगभग 25 जिलों में भारी बारिश की भी संभावना हैं. जिसके बाद ठंड और बढ़ेगी. अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद स्कूलों की छुट्टी शुरू हो गयी है. आइये जानते हैं क्या है डराने वाला पूर्वानुमान..
यह भी पढ़ें : PNB अकाउंट वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर खाता धारक को मिलेंगे 20 लाख रुपए! तमाम सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ
लगातार गिर रहा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर और वेस्ट यूपी की बात करें तो कई जिलों में पारा बीती रात 3 डिग्री सेल्सियस तक रिकॅार्ड किया गया है. वहीं राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग में अगले 48 घंटों में दो डिग्री तक पारा और गिर सकता है. बुधवार रात की बात करें तो प्रदेश में सबसे ठंडा शहर बुलंदशहर रहा, यहां न्यूनतम पारा 4.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. कानपुर में 6.0, मेरठ में 6.1, मुजफ्फरनगर में 6.4 और राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस तक रहा. वहीं वेस्ट यूपी के सबसे बड़े जनपद मेरठ में रात का पारा 4 डिग्री ही रिकॅार्ड किया गया है.
यहां बारिश की संभावनाएं
यूपी में आज गुरुवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया में घना कोहरा दिखाई दे सकता है. यही नहीं अगले एक या दो दिनों में भारी बारिश की भी संभावनाएँ हैं. जिसके बाद पारा 2 डिग्री तक खिसक सकता है. यही नहीं पॅाल्यूशन लेवल की बात की जाए तो नोएडा और गाजियाबाद की हवा में प्रदूषण की मात्रा 400 के पार चली गई है जो बेहद गंभीर श्रेणी में आती है.