Big Alert: किसानों के लिए आया बड़ा अपडेट, एक गलती और कटेगा हर सरकारी योजना से नाम

किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि किसानों की ओर से की गई एक छोटी सी गलती और उनका हर सरकारी योजना से नाम कट जाएगा.

किसानों के लिए कृषि विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि किसानों की ओर से की गई एक छोटी सी गलती और उनका हर सरकारी योजना से नाम कट जाएगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Big Alert For Farmers

Big Alert: किसान भाइयों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल भारत सरकार की ओऱ से किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसमें किसान सम्मान निधि से लेकर उन्नत फसलों की खरीदारी तक कई ऐसी योजनाएं जिनका लाभ किसान भाई उठा रहे हैं. यही नहीं किसानों के कार्ड से लेकर फ्री बिजली तक सरकारी योजनाओं के जरिए कृषकों को दिए जा रहे हैं. लेकिन क्या आपको बता दें कि किसानों की एक गलती उन्हें सभी सरकारी योजनाओं से अलग सकती है. जी हां एक गलती पर किसानों को सभी सरकारी योजनाओं से हाथ धोना पड़ सकता है. 

Advertisment

कौन सी गलती न करें किसान

किसानों को लेकर सरकार  की ओर से अहम जानकारी साझा की गई है. इसके तहत उनकी एक लगती कृषकों की परेशानी बढ़ा सकती है. दरअसल किसान अगर अपने खेतों में फसलों के अवशेष को जलाते हैं तो उन्हें सभी सरकारी योजनाओं से अलग कर दिया जाएगा. 

क्या न करें किसान

किसान अपने खेतों में किसी भी कीमत पर फसलों के अवशेष न जलाएं. इनमें प्रमुख रूप से पराली, भूसा, खूंटी या फिर पुआल के अवशेषों को न जलाया जाए. अगर किसान ऐसा कुछ भी करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ न सिर्फ सख्त कार्रवाई की जाएगी बल्कि वह किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे. 

यह भी पढ़ें - सुबह-सुबह सोने की कीमतों में आई सबसे बड़ी गिरावट, अब सिर्फ 44 हजार में मिलेगा 1 तोला गोल्ड

कृषि विभाग का अहम निर्देश जारी

कृषि विभाग की ओर से एक अहम निर्देश भी जारी किया गया है. इसके तहत कृषकों को खेतों में पराली न जलाने के निर्देश दिए हैं. अगर वह ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो उन्हें सरकारी योजनाओं से अलग कर दिया जाएगा इसके अलावा उन पर तगड़ा जुर्माना भी लगाया जा सकता है. 

क्यों जारी हुए ये अहम निर्देश

किसानों की ओर से खेतों में फसलों के अवशेष जलाए जाने से काफी नुकसान होता है. एक तो वायु प्रदूषण बढ़ता है वहीं दूसरी ओर इनके जलाए जाने से मिट्टी का तापमान भी बढ़ने लगता है. ऐसे में जमीन के कार्बन और पोषक तत्व धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं. यही नहीं नाइट्रोजन की भी कमी होने से जमीन पूरी तरह बंजर होने की कगार पर पहुंच जाती है. 

किसान करें सही प्रबंधन

फसलों के अवशेषों को लेकर सही प्रबंधन करने की जरूरत है. सरकार और कृषि विभाग की मानें तो इससे न सिर्फ मिट्टी की ऊर्वरता बनी रहेगी बल्कि होने वाले कई नुकसानों से भी बचा जा सकेगा. यही नहीं किसानों को भी सरकार योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा. 

यह भी पढ़ें - PAN Card Update: देश के 78 करोड़ लोगों के लिए बड़ी खबर, पेन कार्ड को लेकर आया नया नियम!

PM Kisan Samman Nidhi utility Latest Utility News latest utility news today utility breaking news how to get pm kisan samman nidhi farmer scheme pm kisan samman nidhi amount pm kisan samman nidhi check utility latest news GOVT FARMER SCHEMES Latest Utility utility breking news PM Kisan samman nidhi breaking news
      
Advertisment