/newsnation/media/media_files/2024/12/07/IqALdYrutYWi5UK4x7b9.jpg)
Best Treadmill For Home,
Best Treadmill For Home: क्या आपका भी डेस्क जॉब है? 9-10 घंटे डेस्क पर बैठे-बैठे आपका तोंद शर्ट से बाहर ताकने को तैयार है? यंग हॉट ड्युड की उम्र में आप बच्चों के बड़े ताऊ नजर आ रहे हैं? तो बैठे-बैठे मोटापे के बारे में सोचने से अच्छा है कि आप एक अच्छा सा ट्रेडमिल मशीन घर ले आएं और रेगुलर कमिटमेंट के साथ उनपर रनिंग और एक्सरसाइज करें. ट्रेडमिल पर रोजाना इंकलाइन्ड मोड पर रनिंग करने से आपका वजन महीने भर में कम हो जाएगा और आप फिट नजर आने लगेंगे. आजकल काफी सारे प्राइस रेंज में ट्रेडमिल मिल रहे हैं. बजट फ्रेंडली दाम से लेकर हैवी एक्सरसाइज के लिए महंगे दाम में ट्रेडमिल आते हैं. आप अपनी बजट और आवश्यकता के अनुसार इन ट्रेडमिल को ले सकते हैं.
अब अगर आपका मन भी ट्रेडमिल लेने का हो गया हो, तो आइए टॉप ब्रांड के बजट फ्रेंडली ट्रेडमिल मशीन के बारे में विस्तार से जानते हैं. यहां हमने फोल्डेबल डिजाइन, कॉम्पैक्ट साइज और लाइटवेट डिजाइन के ट्रेडमिल की जानकारी दी है. इन्हें आप अपने पर्सनल रूम, लिविंग रूम और हॉल में सेटअप कर सकते हैं. इनका बॉडी शॉकप्रूफ है. रनिंग या वॉक के दौरान इन Running Machine In Gym पर आपको कभी भी करंट नहीं लगेगा. कम बिजली खपत में इन ट्रेडमिल मशीन को आप यूज कर सकेंगे. गाना सुनते हुए एक्सरसाइज करने के लिए इनमें ब्लूटूथ स्पीकर फंक्शन दिया गया है, जो फिटनेस फ्रीक लोगों को ज्यादा पसंद आता है. 110 किलो वजन तक वाले लोग इसपर रनिंग, वॉक और कार्डिओ कर सकते हैं. यूजर्स फ्रेंडली ऑपरेशन के लिए इनमें फिटनेस ऐप सपोर्ट है.
इन King Size Bed With Storage पर मिलेगा राजशाही आराम, सामान व्यवस्थित रखने के लिए है पर्याप्त जगह
Best Treadmill For Home: बॉडी को फिट और दुरुस्त रखने के लिए ये ट्रेडमिल हैं बेस्ट
फिटनेस फ्रीक लोगों के बीच ट्रेडमिल का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है. वेल शेप्ड रहने वाले पुरुष व महिलाएं इसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं. अगर आप भी इस सर्दी के मौसम में रेगुलर रनिंग और वॉक करने की सोच रहे हैं, लेकिन कपकपाती ठंड को देख बाहर निकलने का मन नहीं कर रहा. तो अफसोस करने से अच्छा है कि आप एक स्मार्ट फीचर वाला ट्रेडमिल मशीन घर ले आएं. इसपर आप जिम वाले सभी एक्सरसाइज घर पर कर पाएंगे और आपको बाहर भी नहीं निकलना पड़ेगा.
1. Lifelong FitPro 2.5 HP Peak Treadmill
यह लाइफलॉन्ग का 2.5 हार्सपावर का पावरफुल ट्रेडमिल मशीन है, जिसपर आप 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से रनिंग कर सकते हैं. वेट लॉस ट्रेनिंग के लिए इसमें 12 प्री सेट वर्कआउट प्रोग्राम दिया गया है. इस रनिंग मशीन पर एन्डयुरेन्स ट्रेनिंग भी ली जा सकती है. ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करने के दौरान करंट न लगे, इसके लिए इस Best Treadmill Brands में 8 रबर पैड्स हैं, जो शॉक एब्जॉर्प्शन का काम करते हैं. इसके साथ आपको 1000 VA का एक स्टेबलाइजर यूज करना होगा.
गाना सुनने के लिए इसमें ऑक्स और यूएसबी कनेक्टविटी ऑप्शन दिया गया है. बेहतरीन कंफर्ट और सुरक्षा के साथ इसपर आप रनिंग कर सकते हैं. इसमें एंटी स्किड रबर सरफेस है. इसके साथ आपको एक हाई डेंसिटी वाल बेल्ट मिल रहा है. पिछले महीने इस ट्रेडमिल मशीन को 400 से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. Lifelong FitPro 2.5 HP Peak Treadmill Price: Rs 16,999
2. Fitkit by Cult FT200M 4.5HP Peak Treadmill
फिटकिट का यह ट्रेडमिल हैवी एक्सरसाइज करने के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन है. इसकी पिक पावर 4.5 हॉर्स पावर की है. 110 किलो वजन तक वाले लोग इसपर एक्सरसाइज कर सकते हैं. इसमें ऑटो इंक्लाइन मोड है, जो वजन कम करने के लिए सबसे उपयोगी माना जाता है. 16 किमो प्रति घंटे की स्पीड से इसपर आप रनिंग कर सकते हैं. मसाजर की तरह भी इस Running Machine In Gym को यूज किया जा सकता है. इसपर 1 साल की वारण्टी है.
पावर फ्लक्चुएशन से बचाने के लिए इसे वोल्टेज स्टेबलाइजर के साथ इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. पावरफुल मोटर इस ट्रेडमिल को लंबी लाइफ देता है. इस ट्रेडमिल के साथ आपको 3 महीने के लिए फ्री डायट और फिटनेस प्लान मिल रहा है. ट्रेडमिल पर आप पर्सनल वीडियो ट्रेनिंग सेशन को एन्जॉव्य कर सकते हैं. Fitkit by Cult FT200M 4.5HP Peak Treadmill Price: Rs 29,999
3. MAXPRO PTM405M 4.5 HP Treadmill
वेटलॉस और एन्डयुरेंस ट्रेनिंग के लिए मैक्स प्रो का यह पावरफुल मोटर वाला ट्रेडमिल मशीन अच्छी परफॉर्मेंस देता है. इसमें आपको 4.5 हॉर्स पावर की कैपेसिटी मिलती है. इंटेंस्ड वर्कआउट के लिए इसमें 3 लेवल मैनुअल इनक्लाइन मोड है. कैलोरी बर्न, मसल्स बिल्डिंग और एन्डयुरेंस बढ़ाने के लिए आप यह ट्रेडमिल यूज कर सकते हैं. मल्टी फंक्शन जैसे कि मसाजर, सिट अप और डंबल की वजह से इसे Best Treadmill Brands की लिस्ट में शामिल किया गया है.
इस ट्रेडमिल में लार्ज एलईडी डिस्प्ले है, जिसपर आपको हैंड पल्स, टाइम, स्पीड, डिस्टेंस और कैलोरीज की जानकारी मिलेगी. 14 किमो प्रति घंटे की स्पीड से इसे आप यूज कर सकते हैं. इसमें 12 प्री सेट वर्कआउट प्रोग्राम है. मोबाइल और टैबलेट को होल्ड करने के लिए इसमें होल्डर फंक्शन दिया गया है. MAXPRO PTM405M 4.5 HP Treadmill Price: Rs 30,999
यह भी पढ़ें: Best Food Processors पर 44% डिस्काउंट देकर Amazon Sale 2024 ने किया महंगाई पर पलटवार
4. PowerMax Fitness TDM-96 Treadmill
पावर मैक्स का यह ट्रेडमिल मशीन इस लिस्ट का सबेस अच्छा ट्रेडमिल है. इसमें आपको 4 हॉर्सपावर का पावरफुल मोटर मिल रहा है. 110 किलो वजन तक वाले लोग इस ट्रेडमिल को एक्सरसाइज के लिए यूज कर सकते हैं. इसमें एलसीडी डिस्प्ले है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से इसपर आप गाने भी सुन सकते हैं. वेटलॉस के लिए इसमें 3 लेवल मैनुअल इंक्लाइन मोड दिया गया है. वेटलॉस ट्रेनिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, एन्डयुरेंस ट्रेनिंग के लिए इस Best Treadmill For Home में 12 प्री सेट एथलीट वर्कआउट प्रोग्राम है.
3.5 इंच की डिस्प्ले पर आप हर्ट रेट सेंसर, टाइम, स्पीड,डिस्टेंस और कैलोरीज की जानकारी ले सकते हैं. न्वॉइज लेस तरीके से यह काम करता है. इसका डिजाइन शॉकप्रूफ है, जिससे एक्सरसाइज करने के दौरान कभी भी करंट नहीं लगेगा. 12 किमी प्रति घंटी की स्पीड से इसपर आप रनिंग कर सकते हैं. PowerMax Fitness TDM-96 Treadmill Price: Rs 19,878
5. Sparnod Fitness STH-1200 Treadmill
स्पार्नोड के इस ट्रेंडी डिजाइन के ट्रेडमिल को सेटअप करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी. चुटकियों में इस ट्रेडमिल को आप सेटअप कर लेंगे. लगातार एक्सरसाइज करने के लिए इसमें आपको 1.75 हर्सपावर का पावरफुल परफॉर्मेंस मिलता है और इंटेस्ड रनिंग करने के लिए आप 3 हॉर्सपावर की स्पीड से हैवी एक्सरसाइज कर सकते हैं. इसका डिजाइन काफी ड्युरेबल है. 100 किलो वजन तक वाले लोग इस Running Machine In Gym पर वर्कआउट कर सकते हैं.
कॉम्पैक्ट डिजाइन के इस ट्रेडमिल को आप कम स्पेस में सेटअप कर सकते हैं. इसका डिजाइन फोल्डेबल है, जिससे यह स्मॉल साइज रूम में भी आसानी से आ जाता है. वॉकिंग, जॉगिंग और रनिंग के लिए यह ट्रेडमिल मशीन परफेक्ट है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 12 किमी प्रति घंटे की है. Sparnod Fitness STH-1200 Treadmill Price: Rs 16,999
Best Treadmill For Home में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।