/newsnation/media/media_files/2024/12/28/2YrumTGErPWYqlArpeV5.png)
Best Pop Up Toasters
Best Pop Up Toasters: अगर आप हर रोज सुबह सवेरे ऑफिस जाते है या आपके बच्चें स्कूल जाते है. तो आपको कम समय में नास्ता चाहिए होता है. इसलिए आपके मॉर्निंग ब्रेकफास्ट को आसान बनाने के लिए हम यहां आपको कॉम्पैक्ट और एनर्जी सेविंग वाले पॉप अप टोस्टर के बारे में बता रहे हैं, इसकी मदद से आप आसानी से ब्रेड को टोस्ट करके ब्रेकफास्ट बना सकते है. ये पॉप अप टोस्टर कई हीट सेटिंग के साथ आते हैं, जिसे हम ब्रेड को ज्यादा या कम टोस्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी मदद से आप मिनटों में कुरकुरे ब्रेड रेडी कर सकते हैं. चुकी बाज़ार में इतने सारे विकल्प होने के कारण, सही टोस्टर ढूँढ़ना मुश्किल हो सकता है. इसलिए हम यहां आपको टॉप 5 ब्रांड के बेहतरीन टोस्टर की जानकारी देते है. ये टोस्टर मशीन आपको अमेज़न पर बेहद कम कीमत में मिल रहा हैं. इनकी मदद से आप बच्चों को टेस्टी और क्रिस्पी टोस्ट और सैंडविच बना कर खिला सकते हैं.
Best Pop Up Toasters क्यों है खास?
यहां दिए गए सभी ब्रेड टोस्टर को बेहद हाई क्वालिटी के मटेरियल से बनाया गया हैं, जिसकी वजह से यह यूज करने के लिए पुरी तरह से सेफ हैं और यह जल्दी खराब नहीं होती हैं. सुबह के स्वादिष्ट और टेस्टी ब्रेकफास्ट बनाने के आप इन सैंडविच मेकर को अपने सेट में शामिल कर सकते हैं. इन टोस्टर मशीन पर आप आसानी से ब्रेड और बन टोस्ट कर सकते हैं और टेस्ट और क्रिस्पी सैंडविच भी बना सकते हैं. इनकी मदद से आपका सुबह का नाशता बनाने का काम बेहद आसान हो जाते है. इस आर्टिक्ल की मदद से आप अपने सुविधानुसार और बजट के अंदर टोस्टर मशीन देख सकते हैं. इनका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है. ये पॉप अप टोस्टर कई हीट सेटिंग के साथ आते हैं, जिसे हम ब्रेड को ज्यादा या कम टोस्ट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. Bajaj ATX 4 750 W 2-Slice Pop-up Toaster
बजाज ब्रांड का यह टोस्टर 6-लेवल ब्राउनिंग कंट्रोल फीचर के साथ आ रहा है. इस Best Sandwich Maker में आपको डस्ट कवर और स्लाइड आउट क्रम्ब ट्रे मिल रहा है. 750W वाट वाला यह पॉप अप टोस्टर बहुत ही कमाल का है. इस पॉप अप टोस्टर से एक बार में 2 ब्रेड के स्लाइस को टोस्ट कर सकते हैं.
इसमें मिड साइकिल कैंसल का फीचर भी दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक टोस्टर का साइज भी काफी छोटा है, जो किचन में स्पेस भी काफी कम लेता है. सफ़ेद रंग के इइस इलेक्ट्रिक टोस्टर में आपको बजाज द्वारा 2-वर्ष की वारंटी दी जा रही है. Bajaj ATX 4 750 W 2-Slice Pop-up Toaster Price: 1,299 Rs
2. Philips HD2582/00 Two slice Pop-up toaster
इसमें आपको 830 वाट की पावर मिल रही है. यह इंटीग्रेटेड पावर कॉर्ड के साथ आता है. इस Bread Toaster की मदद से आपका ब्रेड क्रंची होता है और जल्दी जलता भी नहीं है. ये टोस्टर आपके मॉर्निंग ब्रेकफास्ट को झटपट रेडी कर सकता है.
इस पॉप अप टोस्टर का इंटरफेज भी यूजर फ्रेंडली है, जिससे आप इसे आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यह यह व्हाइट कलर में मिल रहा है, जो आपके किचन को मॉडर्न लुक भी देता है. टॉप ब्रांड का यह पॉप अप टोस्टर बहुत ही कॉम्पैक्ट डिजाइन में आ रहा है. Philips HD2582/00 Two slice Pop-up toaster Price: 2,499 Rs
3. Philips HD2510/90 650W 2-Slice Toaster with Integrated Bun Rack
इस फिलिप्स पॉप-अप टोस्टर में आपको बेस्ट और बेहतर फीचर मिल जाता है. 830 वॉट पर आप इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. इस Best Sandwich Maker में दो ब्रेड को एक-साथ गर्म किया जा सकता है. चारकोल ग्रे कलर का यह टोस्टर 6 ब्राउनिंग सेटिंग के साथ आ रहा है.
इसमें आप अलग-अलग तरह की ब्रेड को बिना जलने के जोखिम के टोस्ट कर सकते है. इसमें आपको किसी भी समय टोस्टिंग रोकने के लिए कैंसिल बटन मिल रहा है. इसकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी बढ़िया है. इस इलेक्ट्रिक टोस्टर में बेहतरीन फीचर्स दिए हुए हैं. Philips HD2510/90 650W 2-Slice Toaster with Integrated Bun Rack Price: 2,099 Rs
4. Pigeon by Stovekraft 2 Slice Auto Pop up Toaster
ब्लैक कलर का यह ऑटो पॉप अप टोस्टर कई बेहतरीन फीचर के साथ आ रहा है. इस Best Pop Up Toasters में आपको 750 वाट की पावर मिल रही है. इसमें आपको इवेन टोस्टिंग भी मिलती है. यह कूल टच बॉडी के साथ आता है, जो इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित होता है.
इस टोस्टर में ऑटो पॉप अप फंक्शन भी मिल रहा है. इसको आप व्हाइट कलर ऑप्शन में भी अपना बना सकते है. इस टोस्टर मशीन की मदद से आप स्वादिष्ट और टेस्टी ब्रेकफास्ट बना के अपनी पति को खिला सकती हैं. Pigeon by Stovekraft 2 Slice Auto Pop up Toaster Price: 1,099 Rs
5. Kent 16105 Crisp Pop Up Toaster 750 Watts
यह ऑटोमैटिक पॉप अप इलेक्ट्रिक टोस्टर है. इसमें आपको 6 हीटिंग मोड दिए हुए है. इस Bread Toaster की क्वालिटी भी काफी बढ़िया है. 2 स्लाइस वाला यह पॉप अप टोस्टर 750W पावर के साथ आ रहा है.
इसमें आप एक साथ 2 ब्रेड को आसानी से टोस्ट कर सकते है. इसका वेरिएबल इलेक्ट्रिक टाइम कंट्रोल भी काफी बेहतरीन है. यह ऑटो शट ऑफ फंक्शन के साथ आता है, जिससे ब्रेड जलने का खतरा भी कम हो जाता है. Kent 16105 Crisp Pop Up Toaster 750 Watts Price: 1,099 Rs
Best Pop Up Toasters में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।