सुरक्षित रूप से Invest करके करें पैसा डबल, मिलेगा इतना ब्याज

Best Investment Option: सरकार की किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश सुरक्षित है. आपका जितना मन हो, उतना निवेश कर सकते हैं. निवेश पर 7.5% ब्याज मिलेगा.

Best Investment Option: सरकार की किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश सुरक्षित है. आपका जितना मन हो, उतना निवेश कर सकते हैं. निवेश पर 7.5% ब्याज मिलेगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Investment Scheme

Investment Scheme

आपको निवेश करना है. और आप भी अगर उन निवेशकों में से हैं, जो एक सुरक्षित निवेश विकल्प के चाहते हैं सरकार की एक खास स्कीम है, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं. यह स्कीम सीधे भारत सरकार से समर्थित है. आप इस अकाउंट को पोस्ट ऑफिस या बैंक में ओपन करा सकते हैं. इस स्कीम में आपको निवेश की पूरी आजादी है. यह स्कीम आपको रिटर्न भी अच्छा देता है. इस स्कीम में आपका पैसा डबल हो जाता है. खास बात है कि आप जितने चाहे उतने किसान विकास पत्र अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. 

आइये आज जानते हैं इसी स्कीम के बारे में सबकुछ- 

सबसे पहले जानें, कौन कर सकता है निवेश

Advertisment

भारतीय डाक यानी इंडिया पोस्ट के अनुसार, कोई भी व्यस्क व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है. इस स्कीम में तीन लोग मिलकर भी निवेश कर सकते हैं. अगर कोई नाबालिग है या फिर मानसिक रूप से कमजोर है तो उसकी ओर से उसके परिजन भी निवेश कर सकते हैं. अगर किसी नाबालिग की उम्र 10 साल से अधिक है तो वह अपने नाम से इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकता है.

निवेश और ब्याज दर

योजना की खास बात है कि आप इसमें कितना भी निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश की कोई लिमिट नहीं है. आप महज 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और 100 के मल्टीपल में अनलिमिटेड पैसा जमा कर सकते हैं. स्कीम की ब्याज दर भारत सरकार तय करती है. किसान विकास पत्र में जमा रकम पर 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर किया जाता है. जमा राशि वित्त मंत्रालय की ओर से समय-समय पर निर्धारित मेच्योरिटी पीरियड पर मेच्योर होगी. यह जमा की तारीफ पर लागू होगी.

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर हो सकता है खाता

मान लीजिए अगर खाता धारक की मौत हो गई है तो खाता नॉमिनी को मिल जाएगा. अगर तीन लोगों ने मिलकर खाता खुलवाया है और किसी एक की मौत हो जाती है तो खाता दोनों लोगों के बीच बंट जाएगा. कोर्ट के किसी आदेश या फिर खास अथॉरिटी के पास भी खाता गिरवी रखने पर किसान विकास पत्र खाता ट्रासंफर हो जाता है.

Utility News trending utility news utility news today Latest Utility News Post Office Kisan Vikas Patra scheme Utilities news in Hindi
Advertisment