Bank Holidays: इन राज्यों में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बंद रहेंगे बैंक, अभी जानें कैसे पूरा करें अपना महत्वपूर्ण काम

दिवाली के त्योहार के चलते बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. जानें, कब और कहां रहेंगे बैंक हॉलिडे, जिससे आप अपने वित्तीय कार्यों को पहले ही पूरा कर सकें.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bank Holidays

Bank Holidays

दिवाली आने वाली है. दिवाली और उससे जुड़े अन्य त्योहारों के चलते के कारण कई राज्यों में कुछ खास दिनों पर बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि, प्रदेश के अनुसार, बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होंगी. कुछ राज्यों में तो कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है क्योंकि यहां लंबी छुट्टियां मिलने वाली हैं. 

Advertisment

आइये आज जानते हैं, कब-कब रहेंगी बैंक हॉलिडे

  1. 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गोवा, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी में बैंक बंद रहेंगे. 
  2. 1 नवंबर को दिवाली, कन्नड़ राज्योत्सव, कुट महोत्सव के अवसर पर त्रिपुरा, कर्नाटक उत्तराखंड, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, मेघालय, मणिपुर और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे. 
  3. 2 नवंबर को दिवाली, गोवर्धन पूजा, विक्रम संवंत नववर्ष दिवस के अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, कर्नाटक, राजस्थान, सिक्किम, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.  
  4. 3 नवंबर को रविवार है, जिस वजह से कर्नाटक और महाराष्ट्र में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे.
  5. 1, 2 और 3 तीन नवंबर को लगातार तीन दिन उत्तराखंड, सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे. 

यह खबर भी पढ़ें- Uttarkashi Masjid: मस्जिद विवाद के चलते उत्तरकाशी में लाठीचार्ज और पथराव, पूरे इलाके में फैल गया तनाव

कर्नाटक राज्योत्सव- 1 नवंबर: कर्नाटक राज्योत्सव को ही कन्नड़ राज्योत्सव भी कहा जाता है. यह हर साल 01 नवंबर को मनाया जाता है. यह कर्नाटक गठन दिवस है.

यह खबर भी पढ़ें- UP: ‘उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें’, दिवाली-छठ से पहले सीएम योगी का अफसरों को कड़ा निर्देश 

कैसे पूरा करें महत्वपूर्ण काम

चूंकि बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे, इसलिए आपको अगर बैंक का कोई काम है तो आप उसे छुट्टी से पहले ही पूरा कर लें. 31 से पहले आप 28 नवंबर, 29 नवंबर, 30 नवंबर तक पूरा कर सकते हैं. 31 से पहले आपके पास तीन दिन हैं, जिसमें आप अपने महत्वपूर्ण काम पूरा कर सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  Maharashtra Election: विधानसभा चुनाव के बीच पुणे में यह क्या हुआ, हैरान कर देगी घटना

Bank holidays all bank holidays diwali holidays list
      
Advertisment