/newsnation/media/media_files/2025/10/16/bank-holiday-today-2025-10-16-08-58-51.jpg)
Bank Holiday Today Photograph: (Social Media)
Bank Holiday Today: त्योहारी सीजन के चलते अक्टूबर 2025 में देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक अवकाश की भरमार है. खासकर गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा और अन्य पर्वों को देखते हुए कई शहरों में बैंकों की छुट्टियां घोषित की गई हैं. ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई जरूरी कार्य करना चाहते हैं, तो पहले अपने क्षेत्र की बैंकिंग स्थिति की जानकारी जरूर लें.
22 अक्टूबर: गोवर्धन पूजा पर बैंकों की छुट्टी
बुधवार, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा और दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर कई शहरों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.
इस दिन अहमदाबाद, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर जैसे शहरों में बैंक अवकाश रहेगा। यदि आप इन शहरों में रहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप बैंक जाने की योजना को टाल दें.
23 अक्टूबर: भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती पर अवकाश
अगले ही दिन यानी 23 अक्टूबर को भी कुछ शहरों में छुट्टी रहेगी. अहमदाबाद, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती और लक्ष्मी पूजा के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे.
25-26 अक्टूबर: सप्ताहांत की छुट्टियां
- 25 अक्टूबर (शनिवार): महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से देशभर में सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 26 अक्टूबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश के चलते सभी बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
- 27-28 अक्टूबर: छठ पूजा पर विशेष अवकाश
- बिहार और झारखंड में छठ पूजा को लेकर विशेष छुट्टियों की घोषणा की गई है.
27 अक्टूबर: कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
28 अक्टूबर: पटना और रांची में एक और दिन का अवकाश रहेगा.
31 अक्टूबर: सरदार पटेल जयंती
अक्टूबर का आखिरी दिन भी छुट्टी लेकर आएगा. अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
समय रहते निपटा लें जरूरी कार्य
आरबीआई द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पर्वों पर बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी की जाती है. इसके साथ ही राज्य सरकारें भी विशेष अवसरों पर छुट्टियों की घोषणा करती हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई कार्य करना है, तो उसे इन अवकाशों से पहले ही पूरा कर लेना उचित होगा, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके.