Bank Holiday On 31 March: क्या 31 मार्च को ईद-उल-फितर के त्योहार पर बंद रहेंगे बैंक?

31 मार्च 2025 को चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है. ऐसे में इसी दिन ईद-उल-फितर का त्योहार भी पड़ रहा है. यही कारण है कि लोगों में इस बात का कंफ्यूजन है कि इस महत्वपूर्ण दिन बैंक बंद रहेंगे या फिर चालू.

31 मार्च 2025 को चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है. ऐसे में इसी दिन ईद-उल-फितर का त्योहार भी पड़ रहा है. यही कारण है कि लोगों में इस बात का कंफ्यूजन है कि इस महत्वपूर्ण दिन बैंक बंद रहेंगे या फिर चालू.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Is Bank Holiday On 31 March Eid

Bank Holiday On 31 March: देशभर में बड़ी संख्या में लोग रोजाना बैंकों से लेन-देन या फिर अपने कारोबार से संबंधित कार्य करते हैं. यही वजह है कि निजी क्षेत्र में बैंक शनिवार को भी कार्यरत रहने लगे हैं. हालांकि ये कार्य दिवस पहले और तीसरे शनिवार को होता है. जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. लेकिन ऑनलाइन काम कभी भी किया जा सकता है. इन सबके बीच 31 मार्च का दिन भी नजदीक है. ये दिन इसलिए खास है क्योंकि ये वित्तीय वर्ष का अंतिम कार्यदिवस होता है. इस दिन के बाद वित्तीय वर्ष खत्म हो जाता है. यही कारण है कि लेन-देन को अंतिम रूप देने के लिए बैंकों में काम बढ़ जाता है. अब इस वर्ष 31 मार्च को ही ईद-ऊल फितर का पर्व पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को इस बात का कन्फ्यूजन है कि क्या वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन बैंक चालू रहेंगे या बंद. आइए इस लेख में आगे जानते हैं इस सवाल का जवाब. 

क्या आपके शहर में 31 मार्च को चालू रहेंगे बैंक?

Advertisment

ईद के त्योहार की वजह से लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि 31 मार्च जैसे महत्वपूर्ण दिन बैंकों में कामकाज होगा या नहीं. लेकिन आपको बता दें कि देश के ज्यादातर हिस्सों में इन महत्वपूर्ण दिन बैंकों में सामान्य रूप से ही कामकाज होगा. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों की मानें तो सोमवार यानी 31 मार्च 2025 को ईद का पर्व होने के बाद भी सुचारू रूप से ही बैंकों में कामकाज किया जाएगा. इसकी वजह है कि चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन. 

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

ईद के मौके पर जिन राज्यों में बैंकों के बंद होने की जानकारी सामने आई है. उनमें हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन राज्यों के शहरों में 31 मार्च को बैंकों का अवकाश रहेगा. 

ऐसे में आप भी अगर इन राज्यों के निवासी हैं तो आपको पहले ही अपने बैंकों से जुड़े सभी काम-काज निपटाना होंगे. वरना आपके लिए मुश्किल बढ़ सकती है. लेकिन इन राज्यों के अलावा सभी राज्यों में बैंक यथावत रूप से चालू रहेंगे. उम्मीद करते हैं इस लेख के जरिए आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया है. ज्यादा जानकारी के लिए आप आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर या फिर अपने बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं. 

utility Bank Holiday RBI Latest Utility News Bank Holiday list utility hindi news Latest Utility Bank Holiday On 31 March
Advertisment