Bank Holiday: 19 जुलाई तक कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

बैंक हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं. फिर चाहे नौकरी पेशा हों या फिर कारोबारी. हर वर्ग के लिए बैंक काफी अहमियत रखते हैं. ऐसे में जान लें 19 जुलाई तक इस बार कितने दिन बैंक बंद रहेंगे.

बैंक हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं. फिर चाहे नौकरी पेशा हों या फिर कारोबारी. हर वर्ग के लिए बैंक काफी अहमियत रखते हैं. ऐसे में जान लें 19 जुलाई तक इस बार कितने दिन बैंक बंद रहेंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bank Holiday from 19 Feb to 2 March

Bank Holiday: बैंकिंग हमारे दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है. कई लोग रोजाना बैंकों में अपने जरूरी काम निपटाते हैं. ऐसे में जिन लोगों को बैंकों का काम पड़ता है उनके लिए जरूरी है कि वह बैंकों के हॉलीडे की जानकारी रखें. ऐसे में सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपका कीमती वक्त तो बचता ही है साथ ही आप किसी असुविधा से भी बच जाते हैं.   अगर आप जुलाई महीने में किसी जरूरी बैंकिंग काम की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जरूर जान लें कि इस महीने देश के कई हिस्सों में अलग-अलग मौकों पर बैंक बंद रहेंगे. 

Advertisment

 कई छुट्टियां क्षेत्रीय हैं, जबकि कुछ अवकाश पूरे देशभर में लागू होंगे जैसे कि शनिवार और रविवार को होने वाली छुट्टियां. ऐसे में बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य करने से पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख लेना समझदारी होगी. 

5 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में अवकाश

हफ्ते के अंतिम दिन यानी शनिवार 5 जुलाई 2025 को जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. यह अवकाश सिख धर्म के छठे गुरु गुरु हरगोबिंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में है. इस दिन को जम्मू-कश्मीर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. हालांकि, यह अवकाश सिर्फ जम्मू और श्रीनगर तक सीमित है. अन्य राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. 

13 जुलाई तक ये है बैंकों हॉलीडे की लिस्ट 

- अगले सप्ताह बैंक दो दिनों तक लगातार बंद रहेंगे.

- 12 जुलाई (शनिवार) को माह का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. 

- 13 जुलाई (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश होगा.

बता दें कि आरबीआई के नियमानुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश होता है. ऐसे में 12 और 13 जुलाई को बैंकिंग सेवाएं ऑफलाइन उपलब्ध नहीं होंगी. बल्कि लोग ऑनलाइन अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. 

जुलाई की आने वाली क्षेत्रीय छुट्टियां

नीचे जुलाई 2025 में आने वाली कुछ प्रमुख बैंक अवकाशों की लिस्ट दी गई है:

- 14 जुलाई (सोमवार): बेह देइनख्लाम (शिलांग में अवकाश)

- 16 जुलाई (बुधवार): हरेला त्योहार (देहरादून में अवकाश)

- 17 जुलाई (गुरुवार): यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि (शिलांग में अवकाश)

- 19 जुलाई (शनिवार): केर पूजा (अगरतला में अवकाश)


जुलाई महीने में बैंकिंग से जुड़े कार्यों की योजना बनाते समय क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अवकाशों का ध्यान जरूर रखें. सप्ताहांत की छुट्टियों के साथ-साथ क्षेत्रीय पर्वों पर होने वाले अवकाश आपके काम को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में समय से पहले आवश्यक कार्य निपटा लेना ही बेहतर रहेगा. साथ ही, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं इन छुट्टियों में भी 24x7 चालू रहेंगी, जिनका आप उपयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - इस स्कीम के तहत जीरो बैलेंस पर करोड़ों लोगों ने खोला खाता, मिल रहा 2 लाख का इंश्योरेंस भी, जानें कौन कर सकता है आवेदन

utility news in hindi Utility News trending utility news Bank Holiday RBI Bank Holiday List Bank Holiday list July Bank Holiday List RBI
      
Advertisment