इन मोबाइल्स में व्हाट्सप चलना हो जाएगा बंद, जानें क्या है वजह

WhatsApp Closed: स्मार्ट फोन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही लोगों को बाचतीच में वॉट्सअप चैट जैसे फीचर्स भी बढ़ रहे हैं. लेकिन कुछ मोबाइल वालों के लिए ये सुविधा बंद हो सकती है. जानिए क्या है वजह.

author-image
Sunder Singh
New Update
Whatsapp (1)

WhatsApp Closed: दिसंबर माह शुरू हो गया है. नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन क्या आपको पता है नया साल आते ही कई तरह के फोन्स में व्हाट्सएप सेवा को बंद कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इन मोबाइल्स पर 1 जनवरी से व्हाट्सएप सेवा को बंद कर दिया जाएगा. इसके इसके लिए मेटा ने सूची भी जारी कर दी है. हालांकि ये फोन चुनिंदा ही होंगे जिन पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp कथित तौर सपोर्ट करना बंद कर देगा. कंपनी 15.1 से पुराने iOS वर्जन के लिए सपोर्ट बंद कर रही है. ऐसे में जो लोग कुछ पुराने मोबाइल यूज कर रहे हैं उनके लिए परेशानी हो सकती है.

Advertisment

किन फोन पर बंद होगा वॉट्सएफ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्रायड फोन यूजर्स जिनके पास किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम या उससे भी पुराना वर्जन है उनके फोन पर वॉट्स चलाने में परेशानी आ सकती है. इसमें प्रमुख रूप से Samsung Galaxy S3, HTC One X, और LG Nexus 4 जैसे मॉडल शामिल हैं.वहीं iOS 15.1 या उससे पुराने वर्ज़न वाले iPhone के लिए भी वॉट्सऐप का सपोर्ट बंद हो सकता है. 

जिन मॉडल को चिन्हित किया गया है उन पर वॉट्सऐप चलाने वाले यूजर की संख्या बहुत कम हो सकती है. इसलिए ज्यादा लोगों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. यदि आप भी इन मॅाड्ल्स को यूज करते हैं तो नया साल आने से पहले अपडेट कर सकते हैं. 

क्यों किया जा रहा बंद

मेटा की ओर से वॉट्सऐप को लेकर जो फैसला लिया गया है उसके पीछे सबसे बड़ी वजह सिक्योरिटी बताई जा रही है. दरअसल वॉट्सऐप के नए फीचर्स को पुराने वर्जन के फोन सपोर्ट नहीं करते हैं.ऐसे में डाटा सिक्योरिटी का खतरा भी बना रहता है .

लोग होंगे प्रभावित

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया है कि  5 मई 2025 से वॉट्सऐप iOS 15.1 से पहले के वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा.कंपनी के इस फैसले से वॉट्सऐप ऐप और वॉट्सऐप बिजनेस दोनों ही प्रभावित होंगे. दोनों ऐप एक ही अंडरलाइिंग कोड और सिस्टम रिक्वायरमेंट्स साझा करते हैं. हालांकि इस फोन से आईफोन के व्यापार पर जरूर कुछ प्रभाव पड़ सकता है. लेकिन आईफोन कंपनी इन मोबाइल्स को बनाना बंद कर चुकी है. कुछ ही यूजर्स के पास ये मॅाडल्स मिल सकते हैं. 

Whatsapp Closed
      
Advertisment