Bad News: अगर आप भी हाल ही में लॅान्च हुई सुभद्रा योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि सरकार ने योजना में कुछ बदलाव किया है. जिसकी वजह से कुछ महिलाओं को योजना के तहत मिलने वाले 10000 रोक दिये गए हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर इसी साल ओडिशा सरकार मे भी अपने प्रदेश की महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की थी. इस योजना का नाम है सुभद्रा योजना रखा गया था. जिसके तहत महिलाओं को साल में 10000 रुपये का आर्थिक लाभ दिया जाना निर्धारित है. लेकिन हाल ही में पता लगा है कि सभी महिलाओं को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा, आइये जानते हैं किन महिलाओं को योजना के लाभ से बाहर किया गया है...
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: अभी-अभी करोड़ों किसानों के लिए आई दोहरी खुशी! 18वीं किस्त के साथ मिलेगा ये लाभ, खाते में क्रेडिट होंगे 5000 रुपए
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि सुभद्रा योजना का लाभ लेने के लिए राज्य सरकार ने कुछ जरूरी पात्रताएं पूरा करना निर्धारित किया है. यही नहीं जरूरी डॅाक्यूमेंट्स भी जमा करना होता है. अगर कोई महिला सरकारी नौकरी करती है तो उसे सुभद्रा योजना में लाभ नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा जो महिलाएं टैक्स देती हैं. उन्हें भी लाभ नहीं मिलेगा. क्योंकि लाखों की संख्या में ऐसी महिलाओं ने भी योजना के लिए आवेदन किया है. जो वास्तव में इसके लिए पात्र नहीं हैं.. साथ ही टैक्स पेयर्स हैं. या उनकी सालाना आय दस लाख से भी ज्यादा है. ऐसी महिलाओं को योजना के लाभ से वंचित किया जाएगा. साथ ही उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा..
एक करोड़ महिलाओं को दिया जाना है लाभ
आपको बता दें कि सुभद्रा योजना के तहत राज्य की एक करोड़ महिलाओं को लाभ दिये जाने का उद्देश्य सरकार ने रखा है. यह योजना 2024-25 से लेकर 2028-29 तक चलाई जाएगी. यानि प्रति पात्र महिलाओं के खाते में योजना के तहत 50000 रुपए भेजा जाना है. आपको बता दें कि सरकार योजना में लाभार्थी महिलाओं को 10000 रुपये देगी जो पांच-पांच हजार की दो किस्तों में भेजे जाएंगे. तो इसके अलावा महिलाओं को डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा. हर ग्राम पंचायत और शहरी निकाय में जो महिला सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करेगी. उनमें से 100 महिलाओं को अलग से 500 रुपये भी दिए जाएंगे.