Vehicles Rule: गाड़ी पर लिखवाई ये सब चीजें तो हो जाएगा बड़ा ब्‍लंडर; कानून का उल्लंघन करने पर लगेगा भारी जुर्माना

Vehicles Rule: गाड़ी की नंबर प्लेट पर जाति, धर्म या फैंसी स्लोगन लिखवाना गैरकानूनी है. मोटर व्हीकल एक्ट 2023 के तहत ऐसा करने पर कार्रवाई हो सकती है. भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है.

Vehicles Rule: गाड़ी की नंबर प्लेट पर जाति, धर्म या फैंसी स्लोगन लिखवाना गैरकानूनी है. मोटर व्हीकल एक्ट 2023 के तहत ऐसा करने पर कार्रवाई हो सकती है. भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Avoid Fancy Number Plates or Religious Slogans Heavy Fines Under Motor Vehicle Act 2023

File Photo

Vehicles Rule: अगर आपकी गाड़ी के नंबर प्लेट पर भी धर्म, जाति या फिर कोई फैंसी स्लोगन लिखा हुआ है तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये सब कुछ गैर कानूनी है. मोटर वाहन अधिनियम (मोटर व्हीकल्स एक्ट-1988) के तहत तहत ये करना गैरकानूनी है. ऐसा करने से आपको ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है.

Vehicles Rule: जानिए पूरा मामला

Advertisment

गाड़ियों की नंबर प्लेट पर अकसर लोग अपनी जाति, धर्म, शायरी और स्लोगन लिखवाकर घूमते हैं. खुद को यूनिक बनाने के चक्कर में वे फैंसी नंबर प्लेट का भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन..लेकिन…2023 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसा करना पूरे तरीके से अवैध है. अधिनियम में नंबर प्लेट पर कोई भी आपत्तिजनक शब्द, धर्म-जाति या उससे जुड़ा कोई भी स्टिकर लगाना कानून का उल्लंघन माना जाता है.  

Vehicles Rule: नियमों का उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई

अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट पर ऐसे कुछ भी लिखा मिला तो आपको कम से कम एक हजार रुपये का फाइन भरना पड़ जाएगा. 2023 के नए संशोधन के अनुसार, जुर्माना पांच हजार रुपये तक का हो सकता है. ऐसा इसलिए है कि गाड़ियों की पहचान दिखती रही और समाज में समानता बनी रहे. जाति-धर्म लिखने से समाज में ऊंच-नीच और हीन भावनाएं आती हैं. 

Vehicles Rule: अपनी गाड़ी से तुरंत हटवाएं

इसलिए अगर आपने भी अपनी गाड़ी में ऐसा कुछ आपत्तिजनक लिखवा रखा है, जिनसे नियम टूटते हैं और कानून का उल्लंघन होता है तो तुरंत उन चीजों को हटवा लें, जिससे आप खुद को चालान से बचा सकें.

Central Motor Vehicles Rules Motor Vehicles Rules Motor Vehicles Rule 1989
Advertisment