सावधान! कभी नहीं देखा होगा मौसम का ऐसा रौद्र रूप, जम जाएगा खून, चारों ओर दिखेगा सिर्फ अंधेरा, आ गई सबसे बड़ी चेतावनी

IMD Alert : स्मॅाग के चलते दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में हाहाकार मचा है. लोगों की सांसों पर संकट मंडराने लगा है. लेकिन अब जनता को मौसम के रौद्र रूप से भी निपटने को तैयार रहना होगा.

author-image
Sunder Singh
New Update
Heavy-Rain (13)

IMD Alert :  स्मॅाग के चलते दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में हाहाकार मचा है. लोगों की सांसों पर संकट मंडराने लगा है. लेकिन अब जनता को मौसम के रौद्र रूप से भी निपटने को तैयार रहना होगा. क्योंकि पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक या दोन दिनों में दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि वेस्ट यूपी के भी ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जिसके बाद हार्ड कंपा देने वाली ठंड पड़ने की चेतावनी दी गई है.  बताया जा  रहा है कि कई दिनों तक सूर्य देव के दर्शन होना भी दुर्लभ हो जाएगा.  जिसके चलते लॅाकडाउन जैसे हालात देखने को मिलेंगे.  महाराष्ट्र, गुजरात,  बिहार सहित कई राज्यों में आईएमडी ने अलर्ट घोषित किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: खुशखबरी : सिर्फ गेहूं, चना और चावल ही नहीं, ये चीजें भी मिलेंगी मुफ्त, सरकार की घोषणा के बाद खुशी से नाचने लगे लोग

सुबह और रात के समय स्मॉग रहेगा

सुबह और रात के समय स्मॉग रहेगा. इसके बाद  20 से 25 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 22 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 18 डिग्री तक रह सकता है.  22 नवंबर को यह 11 डिग्री तक पहुंच सकता है. स्मोक की चादर  अभी पूरे नवंबर तक तनी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग में न्यूनतम विजिबिलिटी 800 मीटर और पालम में 1000 मीटर तक रही. दिल्ली को छोड़कर उत्तर भारत के अन्य राज्यों में धीरे धीरे ठंड आ रही है. कुछ राज्यों में तापमान गिर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 नवंबर के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड और बढ़ेगी.


दिखेगा बारिश का रौद्र रूप 

उत्तराखंड के लिए मौसम वैज्ञानिकों ने यहां तक कहा है कि पूरे सप्ताह मौसम का रौद्र रूप दिखेगा. लोग घरों में कैद हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि 23, 24, 25 नवंबर को भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है..  वहीं अन्य राज्यों के लिए भी इन्हीं तारीखों के आसपास बारिश की चेतावनी दी है. हालांकि ये भी बताया जा रहा है कि बारिश होने से स्माग का खतरा न के बराबर रह जाएगा. क्योंकि पूरे पॅाल्यूशन की वजह से स्मॅाग है. जो बारिश के बाद अपने से ही समाप्त हो जाएगा. "उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने की संभावना बताई जा रही है.  इसकी वजह से आगामी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है.. 

IMD Alert For Rain imd Bihar IMD Alert imd alert asani imd warning
      
Advertisment