ATM से मिनी स्टेटमेंट या फिर बैलेंस चेक करने पर लगेगा अतिरिक्त शुक्ल, 1 मई से बदल सकते हैं चार्जेस

आप भी कैश के लिए एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक काम की खबर है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 मई से एटीएम चार्जेस में बढ़ोतरी हो सकती है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
ATM Transaction Charges May Increase

ATM Withdrawal: डिजिटल युग में वैसे तो लोग अब कैश का इस्तेमाल काफी कम करते हैं. लेकिन कई मौकों पर नकद से ही काम चलाना पड़ता है. लिहाजा लोगों को पैसों की जरूरत पड़ती है. बैंकों में लगने वाले समय से बचने के लिए लोग नकदी के लिए एटीएम का इस्तेमाल ( ATM Charges) करते हैं. हालांकि इसके लिए ग्राहकों को एक निश्चित शुल्क भी अदा करना होता है. लेकिन मेट्रो शहरों और अन्य शहरों में ये राशि अलग-अलग ली जाती है. यही नहीं ये राशि होने वाले ट्रांजेक्शन पर निर्भर करती है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1 मई से बैंक एटीएम ट्रांजेक्शन शुल्क में बढ़ोतरी कर सकता है. 

Advertisment

ऐसे में अगर आप मिनी स्टेटमेंट या फिर बैलेंस भी एटीएम के जरिए चेक करते हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा. वहीं नकदी निकालने पर भी एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है.

1 मई से बढ़ सकते हैं ये चार्जेस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एटीएम से पैसा निकालना या फिर मिनि स्टेटमेंट चेक करना या फिर अकाउंट बैलेंस पता लगाना आपके लिए ज्यादा खर्चीला हो सकता है. क्योंकि बैंक इसके लिए अतिरिक्त शुल्क लेने की तैयारी कर रही है. बता दें कि वैसे तो एटीएम से 24*7 राशि निकाली जा सकती है. लेकिन इसके लिए ग्राहको एक निश्चित शुल्क अदा करना होता है. हालांकि ये शुल्क भी कुछ ट्रांजेक्शन (ATM Transaction) के बाद लगना शुरू होता है. ये आपके शहर पर निर्भर करता है कि कितने ट्रांजेक्शन फ्री हैं. 

कितना बढ़ सकता है चार्ज

एटीएम से मिनि स्टेटमेंट निकालने या चेक करने या फिर बैलेंस चेक करने या स्टेटमेंट निकालने के लिए अब ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क (charges for ATM transactions) देना पड़ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक पहले जहां बैंक इसके लिए 6 रुपए ग्राहकों से प्रति ट्रांजेक्शन लेती थी, वहीं 1 मई से इसे बढ़ाकर 7 रुपए किया जा सकता है. 

वहीं धन निकालने पर भी बैंक पहले जहां 17 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज करती थी वहीं अब ये चार्ज 19 रुपए लग सकता है. 

कितनी बार फ्री कर सकते हैं ट्रांजेक्शन

दरअसल एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए बैंक एक लिमिट तय की है. इस लिमिट के ऊपर जब ग्राहक ट्रांजेक्शन करते हैं तब ही उन्हें शुल्क देना होता है. फिलहाल ये लिमिट अलग-अलग शहरों के हिसाब से तय की गई है. अगर आप अपने बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन करते हैं तो मेट्रो सिटीज में आपको तीन ट्रांजेक्शन महीने में फ्री करने का मौका मिलता है. लेकिन अगर आप इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको शुल्क देना होता है. 

इसी तरह अगर आप अपनी बैंक के अलावा किसी अन्य बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन करते हैं तो इसमें भी आपको 3 ट्रांजेक्शन मेट्रो सिटी में फ्री हैं. जबकि पहले दूसरे बैंक के एटीएम के इस्तेमाल करने पर एक बार में ही शुल्क देना होता था. 

utility hindi news trending utility news Latest Utility News utility charges for ATM transactions ATM Transaction Charges ATM Transaction ATM Charges
      
Advertisment