बाबू जगजीवन राम की 39वीं पुण्यतिथि: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया नमन, बताया सामाजिक न्याय का प्रतीक
फिट इंडिया : संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में पहुंचे नामी खिलाड़ी, कहा- सरकार हम पर ध्यान दे रही है
एसआईए ने नार्को-आतंकवाद और टेरर फंडिंग केस में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की
Vaibhav Suryavanshi Record: 14 साल का वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में मचा रहा है धमाल, महज 4 मैचों में ठोके 322 रन
एमएलसी 2025 : टेक्सास सुपर किंग्स ने सिएटल ओकार्स को 51 रन से रौंदा
कोलकाता गैंगरेप केस: भाजपा नेता दिलीप घोष का सवाल, 'जब यूनियन का चुनाव नहीं तो कॉलेज में दफ्तर क्यों?'
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी पर सालों बाद ग्रहों का अद्भुत संयोग, इन उपायों से चमकाएं अपना भाग्य
मार्केट आउटलुक: तिमाही नतीजों, भारत-अमेरिका ट्रे़ड डील और एफआईआई डेटा से अगले हफ्ते तय होगा बाजार का रुझान
केरल में निपाह वायरस का प्रकोप, निगरानी में 425 लोग

Delhi में पुजारियों की बल्ले-बल्ले, हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये...आवेदन की कहीं चूक न जाए डेट

Pujari Granthi Scheme: आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथि योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.

Pujari Granthi Scheme: आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पुजारी ग्रंथि योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Pujari Granthi Scheme

Pujari Granthi Scheme Photograph: (न्यूज़ नेशन)

Pujari Granthi Scheme: फरवरी महीने में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अभी से सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से तैयारी कर रही है. इस बीच सोमवार को आप पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है.

Advertisment

ग्रंथि सम्मान योजना की घोषणा

केजरीवाल ने ग्रंथि सम्मान योजना की घोषणा करते हुए कहा कि अगर दिल्ली में आप की सरकार आती है तो हर महीने पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना की शुरुआत विधानसभा में आप पार्टी के जीत के बाद की जाएगी. इसके साथ ही यह भी ऐलान कर दिया गया कि योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी 31 दिसंबर, 2024 से इसके लिए आवेदन भर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Widow Pension Scheme: नए साल पर विधवा महिलाओं को बड़ी सौगात, पेंशन में भारी वृद्धि, खाते में आएगी इतनी राशि

31 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन

मंगलवार को यानी 31 दिसंबर, 2024 को केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे, जहां पूजा अर्चाना के बाद इस योजना की शुरुआत की जाएगी. योजना की घोषणा के साथ ही केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथियों ने पीढ़ियों से धार्मिक रिवाजों को निभाते आ रहे हैं, लेकिन किसी भी सरकार ने इनके और इनके परिवार के बारे में नहीं सोचा. 

पुजारियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये

आप की सरकार पहली ऐसी सरकार बनने जा रही है, जो पुजारियों के लिए इस तरह की योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि के रूप में हर महीने उनके बैंक खाते में 18 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा. इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली में महिला सम्मान योजना का भी ऐलान कर चुके हैं. इस योजना के तहत प्रदेश में योजना के अंतर्गत आने वाली सभी माताओं-बहनों को प्रति माह 2100 रुपये दिए जाएंगे. 

विधानसभा चुनाव से पहले आप की बड़ी घोषणा

आप सरकार इस योजना की शुरुआत विधानसभा चुनाव में जीत के बाद करने की घोषणा कर चुकी है. अब देखना यह होगा कि विधानसभा में आप को जीत मिलती है या नहीं? महिला सम्मान योजना और पुजारी ग्रंथि योजना की घोषणा से आप पार्टी को विधानसभा चुनाव में कितना फायदा मिलता है, यह तो चुनावी रिजल्ट के बाद ही पता चल पाएगा. 

 

Delhi News utility news in hindi Utility News utility trending utility news Latest Utility News utility breaking news AAP Arvind Kejriwal utility latest news utility hindi news Utilities news Latest Utility Utilities news in Hindi Utilities news in hidni Pujari Granthi Scheme
      
Advertisment