Pujari Granthi Scheme: फरवरी महीने में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर अभी से सभी राजनीतिक पार्टियां जोरशोर से तैयारी कर रही है. इस बीच सोमवार को आप पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है.
ग्रंथि सम्मान योजना की घोषणा
केजरीवाल ने ग्रंथि सम्मान योजना की घोषणा करते हुए कहा कि अगर दिल्ली में आप की सरकार आती है तो हर महीने पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18000 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना की शुरुआत विधानसभा में आप पार्टी के जीत के बाद की जाएगी. इसके साथ ही यह भी ऐलान कर दिया गया कि योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी 31 दिसंबर, 2024 से इसके लिए आवेदन भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Widow Pension Scheme: नए साल पर विधवा महिलाओं को बड़ी सौगात, पेंशन में भारी वृद्धि, खाते में आएगी इतनी राशि
31 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन
मंगलवार को यानी 31 दिसंबर, 2024 को केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे, जहां पूजा अर्चाना के बाद इस योजना की शुरुआत की जाएगी. योजना की घोषणा के साथ ही केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथियों ने पीढ़ियों से धार्मिक रिवाजों को निभाते आ रहे हैं, लेकिन किसी भी सरकार ने इनके और इनके परिवार के बारे में नहीं सोचा.
पुजारियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये
आप की सरकार पहली ऐसी सरकार बनने जा रही है, जो पुजारियों के लिए इस तरह की योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान राशि के रूप में हर महीने उनके बैंक खाते में 18 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा. इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली में महिला सम्मान योजना का भी ऐलान कर चुके हैं. इस योजना के तहत प्रदेश में योजना के अंतर्गत आने वाली सभी माताओं-बहनों को प्रति माह 2100 रुपये दिए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव से पहले आप की बड़ी घोषणा
आप सरकार इस योजना की शुरुआत विधानसभा चुनाव में जीत के बाद करने की घोषणा कर चुकी है. अब देखना यह होगा कि विधानसभा में आप को जीत मिलती है या नहीं? महिला सम्मान योजना और पुजारी ग्रंथि योजना की घोषणा से आप पार्टी को विधानसभा चुनाव में कितना फायदा मिलता है, यह तो चुनावी रिजल्ट के बाद ही पता चल पाएगा.