क्या 14 अप्रैल 2025 को आपके शहर में खुले हैं बैंक? ये है हफ्ते के पहले ही दिन बैंक बंद होने की वजह

बैकिंग हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. रोजाना बड़ी संख्या में लोगों को पैसों के लेन-देने के लिए बैंकों पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में जान लीजिए कि 14 अप्रैल को आपके शहर में बैंक खुले हैं या बंद.

बैकिंग हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. रोजाना बड़ी संख्या में लोगों को पैसों के लेन-देने के लिए बैंकों पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में जान लीजिए कि 14 अप्रैल को आपके शहर में बैंक खुले हैं या बंद.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bank Holiday On Ambedkar Jayanti 2025

Ambedkar Jayanti 2025: आप भी किसी जरूरी बैंकिंग काम जैसे कैश जमा करना, पासबुक अपडेट कराना या चेक क्लियरेंस जैसे काम के लिए बैंक जाने का मन बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती है और इस दिन कई राज्यों में बैंक बंद रहते हैं. ऐसे में सवाल उठता है—क्या आज बैंक खुले हैं? क्या आप अपना जरूरी काम आज निपटा सकते हैं या नहीं?

Advertisment

इसका जवाब जानने से पहले आपको यह समझना होगा कि भारत में बैंक छुट्टियां राज्यवार तय होती हैं और हर त्योहार या खास अवसर पर पूरे देश में एक साथ बैंक बंद नहीं होते. इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपके राज्य में बैंक की स्थिति क्या है.

14 अप्रैल 2025: क्या बैंक खुले हैं?

14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है, जिसे देशभर में सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही 14 अप्रैल को कुछ अन्य त्योहार भी मनाए जा रहे हैं जैसे—

विशु (केरल)

तमिल नववर्ष (तमिलनाडु)

बोहाग बिहू (असम)

पोइला बोइशाख (पश्चिम बंगाल)

इन त्योहारों के चलते मुंबई, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में अधिकतर बैंक बंद रहेंगे.

हालांकि, कुछ राज्यों में बैंकिंग सेवाएं चालू भी हो सकती हैं. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके शहर में बैंक खुले हैं या नहीं, तो आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा से या RBI की वेबसाइट पर जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट से जानकारी लेनी चाहिए.

क्यों जरूरी है बैंक छुट्टियों की जानकारी?

बैंकिंग सेवाएं हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं.  आपने बिना जानकारी के बैंक जाने की योजना बनाई और बैंक बंद मिला, तो आपका कीमती समय और मेहनत दोनों बर्बाद हो सकते हैं. यही नहीं जाने आने का खर्च भी आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है.  इसलिए यह ज़रूरी है कि आप बैंकिंग हॉलिडे कैलेंडर पहले ही चेक कर लें और उसी अनुसार अपने काम की योजना बनाएं.

अप्रैल 2025 में कब-कब रहेंगे बैंक बंद?

अप्रैल महीने में कुल 11 दिन ऐसे हैं जब अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां हैं. यहां हम आपको अप्रैल 2025 की प्रमुख बैंकिंग छुट्टियों की पूरी सूची दे रहे हैं:

14 अप्रैल (सोमवार): अंबेडकर जयंती, विशु, तमिल नववर्ष, बिहू – अधिकतर राज्यों में बैंक बंद

15 अप्रैल (मंगलवार): बंगाली नववर्ष, हिमाचल डे, बोहाग बिहू – पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में छुट्टी

16 अप्रैल (बुधवार): बोहाग बिहू – असम में बैंक बंद

18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे – त्रिपुरा, असम, जम्मू, राजस्थान आदि में बैंक बंद

21 अप्रैल (सोमवार): गारिया पूजा – त्रिपुरा में बैंक बंद

26 अप्रैल (शनिवार): चौथा शनिवार – पूरे देश में बैंक बंद

27 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश – देशभर में बैंक बंद

29 अप्रैल (मंगलवार): परशुराम जयंती – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद

30 अप्रैल (बुधवार): बसवा जयंती और अक्षय तृतीया – कर्नाटक व कुछ अन्य राज्यों में बैंक बंद

क्या करें बैंक बंद होने पर?

अगर बैंक बंद हैं और आपको जरूरी काम करना है, तो आप ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से लेन-देन कर सकते हैं. UPI, नेट बैंकिंग, RTGS और NEFT जैसी सेवाएं 24x7 चालू रहती हैं.

utility news in hindi utility trending utility news Bank Holiday Latest Utility News Bank Holiday list bank holiday list april Ambedkar Jayanti 2025
Advertisment