आज कल हर व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश करना चाहता है. रिटायरमेंट प्लानिंग आजकल लोग नौकरी के साथ-साथ करते हैं. यही समझदारी भी है. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जो नौकरी के दौरान रिटायरमेंट प्लानिंग नहीं कर पाते हैं. आप जब नौकरी करें तभी आप अगर नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करते है तो आपके लिए यह फायदेमंद है.
एनपीएस में निवेश की करें शुरुआत
रिटायर होने के बाद आपका भविष्य सुरक्षित रहे, इसके लिए आपको नौकरी की शुरुआत में ही नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश करना चाहिए. यह केंद्र सरकार की एक योजना है. इसमें निवेश और रिटर्न टैक्स फ्री होता है. नेशनल पेंशन स्कीम की शुरुआत साल 2004 में की गई थी. इसे शुरू तो सरकारी कर्मियों के लिए किया गया था लेकिन साल 2009 में योजना अन्य लोगों के लिए शुरू कर दी गई थी. इसमें टायर-1 और टायर-2 दो प्रकार से आप निवेश कर सकते हैं.
ऑफलाइन-ऑनलाइन हर प्रकार से कर सकते हैं निवेश
एनपीएस योजना में 18 से 60 साल की उम्र तक के लोग निवेश कर सकते हैं. निवेशक ऑनलाइन और ऑफलाइन हर प्रकार से इसमें निवेश सकता है. अगर आप ऑफलाइन निवेश करना चाहते हैं तो आप बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निवेश कर सकते हैं.
दोनों टियरों के बारे में जानें
एनपीएस में निवेश के लिए आपको सबसे पहले टियर-1 खाता खोलना होगा. यह एक पेंशन अकाउटं है. आप इसमें से पैसे नहीं निकाल सकते हैं. टियर-2 स्वैच्छिक खाता है. इसमें जब चाहें निवेशक पैसा निकाल सकता है. महज एक हजार रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. रिटर्न मार्केट पर आधारित हैं. रिटर्न की राशि अंशदान पर निर्भर करती है.