Antique Coin: एक रुपये का पुराना सिक्का बना सकता है करोड़पति, जानिए क्या है पहचान, कैसे बेचें

Antique Coin: अक्सर घरों में ऐसे पुराने सिक्के पाए जाते हैं जो चलन से बाहर हो चुके हैं. यह सिक्के हमारे पुरखे भी उपयोग में लाते थे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
old coin

Antique Coin (social media)

अक्सर लोगों के घरों में ऐसे पुराने सिक्के मिल जाते हैं, जो चलन से बाहर हो चुके हैं. यह सिक्के हमारे पुरखे कभी इस्तेमाल में लाते थे और उनसे यह सिक्के हमारे पास आ जाते हैं. आज के समय यही सिक्के काफी मूल्यवान हो चुके हैं. इसे पाने के लिए कई लोग मुंहमांगी कीमत चुकाने को तैयार हैं. ऐसा ही एक रुपये के खास सिक्के की कीमत आज करोड़ो में पहुंच चुकी है. यह सिक्का आजादी के पहले का है. इसके लेकर काफी अधिक डिमांड देखी जा रही है. 

Advertisment

10 करोड़ रुपये का सिक्का 

1 रुपये का एक सिक्का 10 करोड़ रुपये में नीलाम होता है. मगर यह सिक्का मामूली सिक्का नहीं था. यह सिक्का अंग्रेजों के जमाने (British Rule) का है. उस पर सन् 1885 मुद्रण (Printed) अगर है तो यह बेशकीमती है. इसे 2021 में नीलामी के दौरान 10 करोड़ रुपये में बेचा गया. इसे आप ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के  जरिए बेच सकते हैं. 

इस तरह से बेचें सिक्के 

ऑनलाइन नीलामी में आप इस तरह के सिक्के को बेच सकते हैं. इसके लिए आपको हम बताते हैं कि इसकी नीलामी किस तरह से होगी. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि नीलामी कहां और किस तरह से होगी. कैसे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिलेगा. यह है नीलामी की पूरी प्रक्रिया. 

इस तरह से करें नीलामी

पुराने सिक्कों को ​नीलाम करने के लिए आप OLX पर जा सकते हैं. https: // www. quikr.com/home-lifestyle/Coins-Stamps+India+y204f पर आप अपने सिक्कों को बेच सकते हैं. इसके लिए आपको लॉग इन आईडी बनानी होगी. 

indiamart.com पर भी आप अपनी आईडी को बना सकते हैं. इसे यहां पर नीलाम कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले खुद को एक विक्रेता की तरह रजिस्टर करना होगा. 

इसके लिए वेबसाइट पर आपको एंटिक सिक्के की तस्वीर को अपलोड करना होगा. 

इसे खरीदने के लिए लोग आपसे संपर्क करेंगे. 

यहां पर आपसे ग्राहक खुद संपर्क कर सकता है. वह आपसे इसकी राशि तय करेगा. इस सिक्के को बेचकर आप बंपर कमाई कर सकते हैं. 
 

Old Coin Newsnationlatestnews newsnation millionaire millionaire cash Antique Collections
      
Advertisment