बिजली रिचार्ज को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, किया गया ये बदलाव!

हरियाणा में अब बिजली बिल भरने का तरीका बदलने जा रहा है. प्रदेश के सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों के घरों में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे.

हरियाणा में अब बिजली बिल भरने का तरीका बदलने जा रहा है. प्रदेश के सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों के घरों में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
smart meter

स्मार्ट मीटर (X)

हरियाणा में अब बिजली बिल भरने का तरीका बदलने जा रहा है. प्रदेश के सरकारी दफ्तरों और कर्मचारियों के घरों में प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाएंगे. पहले चरण में सरकारी कर्मचारियों के घरों में और दूसरे चरण में आम लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी है. स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद अब आपको रिचार्ज करके बिजली बिल का लाभ लेना होगा. 

आखिर इससे किसे होगा फायदा?

Advertisment

उन्होंने कहा कि योजना के पहले चरण में सबसे पहले इसे सभी सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों के आवासों में लगाया जायेगा. फिर इस सुविधा का लाभ आम लोगों को मिलेगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा कि एलएंडटी का घाटा कम किया जा सकता है, इसका सीधा फायदा बिजली विभाग को होगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, जो स्टेट अपने लेवल पर प्रीपेड मीटरों का यूज करना चाहेंगे, उन्हें अलग सब्सिडी दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर फंसा पेंच! शिंदे ने उठाया ये कदम, क्या बोले रामदास आठवले

लोगों ने जमकर किया विरोध

आपको बता दें कि देश में जहां भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वहां इसका विरोध हो रहा है. वहीं, हरियाणा में भी लोगों ने स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध किया है, जिसके बाद सरकार ने पहल करते हुए कहा है कि सबसे पहले राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में यह सिस्टम लगाया जाए ताकि लोगों को पता चल सके कि इसके क्या फायदे हैं.

इसके बाद इन्हें आम लोगों के घरों में लगाया जाएगा. अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको आसान भाषा में इस सिस्टम के बारे में बता देते हैं. देखिए, इसमें बेसिक मोबाइल रिचार्ज जैसे होता है, वैसे आपको रिचार्ज करना है. जब तक वैलेट में पैसा है, तब बिजली है, वैलेट से पैसा खत्म बिजली खत्म. यानी आपको पहले रिचार्ज कराना होगा.

ये भी पढ़ें- फिर लग रहा लॉकाडउन! देश के इतने राज्यों में मचेगी तबाही, जारी हुई सबसे बड़ा अलर्ट

utility news in hindi utility Utility News Latest News Prepaid smart meter scheme prepaid smart meter Smart Meters hariyana Smart Meter
Advertisment