Sasta-Mehnga: मई आ गई है. आज मई का पहला दिन यानी पहली तारीख है. नया महीना अपने साथ कई बदलाव लेकर आता है. आज से कई चीजें महंगी हो गई हैं. जैसे अमूल मिल्क दो रुपये महंगा हो गया. एटीएम का ट्रांजेक्शन चार्ज दो रुपये बढ़ गया. हालांकि, कुछ चीजें सस्ती भी हुई है. जैसे- कमर्शियल गैस सिलेंडर. कमर्शियल गैस सिलेंडर 17 रुपये तक सस्ता हो गया है. इसके अलावा, आज से वेटिंग टिकट पर स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट वाले सफर नहीं कर पाएंगे.
मई महीने में होने वाले 5 बदलाव...
1. मदर डेयरी के बाद अमूल दूध भी ₹2 महंगा
मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. भाव में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. आज से नई कीमतें लागू हो गई हैं. अमूल ताजा, अमूल काऊ मिल्क, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल स्टैंडर्ड, अमूल गोल्ड और अमूल चाय मजा की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.
2. ATM से पैसा निकालना महंगा हुआ
आरबीआई ने एक मई से एटीएम विड्रॉल चार्जेस रिवाइज किए हैं. फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट के बाद ग्राहकों को एटीएम से कैश निकालने पर दो रुपये एक्स्ट्रा पे करने होंगे. पहले कुछ बैंकों में लिमिट एकसीड होने के बाद 21 रुपये तो कुछ बैंकों में 19 कटते थे पर अब 23 और 21 रुपये चार्ज होंगे.
3. वेटिंग टिकट पर स्लीपर-AC कोच में सफर नहीं कर सकेंगे
इंडियन रेलवे के नए नियमों के अनुसार, वेटिंग टिकट वाले यात्री अब स्लीपल और एसी कोच में ट्रैवल नहीं कर पाएंगे. वेटिंग टिकट वाले लोग सिर्फ जनरल डिब्बों में ही यात्रा कर पाएंगे. अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट पर स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करते हुए मिलता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा. आरक्षित डिब्बों में सफर करने वाले लोगों की सुविधाओं में इजाफा करने और कोच में भीड़भाड़ कम करना इसका मुख्य उद्देश्य है.
उल्लंघन करने पर लगेगा इतना जुर्माना
- AC के लिए जुर्माना: ₹440
- स्लीपर के लिए जुर्माना: ₹250
4. कॉमर्शियल सिलेंडर ₹17 तक सस्ता, घरेलू सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं
19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 17 रुपये तक सस्ता हो गया है. इसकी कीमत दिल्ली में 1762 से 1747 हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1868.50 रुपये के बजाए 1851.50 रुपये में मिल रहा है. घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतें पहले के जैसे ही हैं.