Amrit Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब अयोध्या धाम और गोमतीनगर की यात्रा करना और भी आसान, सस्ता और सुविधाजनक हो गया है. भारतीय रेलवे की नई पहल के तहत (13435/36) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है, जो पूरी तरह स्लीपर श्रेणी की ट्रेन है और आधुनिक सुविधाओं से लैस है. खास बात यह है कि इस ट्रेन के जरिए आप अयोध्या तक की यात्रा महज 415 रुपए में कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है इसका रूट और शेड्यूल.
किराया और बुकिंग की जानकारी
अमृत भारत एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास से अयोध्या धाम तक का सफर मात्र 415 रुपए में किया जा सकेगा. वहीं गोमतीनगर तक का किराया 470 रुपए रखा गया है. इतनी लंबी दूरी के लिए यह किराया बेहद किफायती कहा जा सकता है.
बता दें कि ट्रेन की बुकिंग IRCTC पोर्टल पर शुरू हो चुकी है और यात्रियों की भारी रुचि देखने को मिल रही है. 24 जुलाई के लिए मात्र 55 और 31 जुलाई के लिए 62 सीटें खबर लिखे जाने तक बची थीं.
ये रहे यात्रा का शेड्यूल
यह ट्रेन 941 किमी की दूरी करीब 22 घंटे में तय करेगी. रास्ते में ट्रेन फरक्का, साहिबगंज, कहलगांव, जमालपुर, गया, वाराणसी, अयोध्या सहित कुल 21 स्टेशनों पर रुकेगी. इससे बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
ट्रेन का समय
- मालदा से गोमतीनगर: ट्रेन हर गुरुवार शाम 7:25 बजे मालदा से चलेगी, रात 10:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी, फिर 11:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 3:40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.
- गोमतीनगर से मालदा: वापसी में ट्रेन हर शुक्रवार शाम 6:40 बजे गोमतीनगर से चलेगी और शनिवार दोपहर 12:30 बजे भागलपुर, फिर 12:40 बजे मालदा के लिए रवाना होगी.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है अमृत भारत एक्सप्रेस
- इस अमृत भारत ट्रेन में कुल 22 कोच हैं
- 8 स्लीपर कोच
- 11 जनरल कोच
- 2 लगेज वैन
- 1 खानपान कोच
- कोचों के बीच सुरक्षित आवाजाही
- सीसीटीवी कैमरे – यात्रियों की सुरक्षा के लिए
- बायो-वैक्यूम टॉयलेट – स्वच्छता और पर्यावरण के अनुकूल
- सेंसर आधारित वॉटर टैप – जल संरक्षण के लिए
- डिजिटल यात्री सूचना प्रणाली – लाइव अपडेट्स
- LED लाइट्स और हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
- लैपटॉप चार्जिंग के लिए बिजली आउटलेट
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन न केवल किफायती है, बल्कि सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता के मामले में भी एक नया मानदंड स्थापित कर रही है. इसका लाभ उन यात्रियों को विशेष रूप से मिलेगा जो लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक और बजट में करना चाहते हैं. 24 जुलाई से इसकी नियमित सेवा शुरू हो रही है, जो देश के रेल नेटवर्क को और अधिक मजबूत बनाएगी.
य़ह भी पढ़ें - School Holiday 2025: स्कूलों में लंबी छुट्टियों की हुई घोषणा, जानें 4 अगस्त तक कहां-कहां और कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल