किराएदारों की हुई बल्ले-बल्ले, अब इस योजना से मकान के भाड़े से मिलेगी राहत, खाते में आएंगे पैसे!

सरकार ने एक झटके में किराएदारों की टेंशन खत्म कर दी है, अब अब सरकार इस योजना के तहत हर महीने किरायदारों के खाते में मकान के भाड़े के पैसे डालेगी, जिसको वो अपने मकानमालिक को दे सकते हैं.

सरकार ने एक झटके में किराएदारों की टेंशन खत्म कर दी है, अब अब सरकार इस योजना के तहत हर महीने किरायदारों के खाते में मकान के भाड़े के पैसे डालेगी, जिसको वो अपने मकानमालिक को दे सकते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Ambedkar DBT Voucher Scheme

Ambedkar DBT Voucher Scheme Photograph: (Ambedkar DBT Voucher Scheme)

Ambedkar DBT Voucher Scheme: अगर आपका खुद का घर नहीं है या आप घर से पढ़ाई आदि के सिलसिले में घर से बाहर किसी किराए के घर में रह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आई है. क्योंकि सरकार ऐसे लोगों के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना शुरू की है. इन योजना का मुख्य मकसद ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता प्राप्त करना है, अपने अपने घरों से दूर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय स्कूलों में बढ़ाई कर रहे हैं. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सरकार योग्य और होनहार छात्रों को हर महीने 2,000 रुपए का वाउचर देगी, जिसके कि छात्र अपने आवास समेत दूसरे खर्चों को वहन कर सके. 

Advertisment

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ केवल वो ही छात्र उठा सकते हैं, जो जिला मुख्यालय स्थित राजकीय स्कूलों में आर्ट, साइंस या कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे हैं. सरकार यह योजना ऐसे छात्रों के आवास समेत अन्य मासिक खर्चों में राहत देने व उनकी आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से लाई है. ताकि वो बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई कर सकें. इस योजना के तहत सरकार हर छात्र को 2,000 रुपए का वाउचर देगी, जो हर साल अक्टूबर से मार्च के बीच हर महीने दिया जाता है. 

10 महीने में 20,000 रुपए का लाभ

दरअसल, घर से बाहर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को आवास, भोजन और बिजली-पानी समेत दूसरे कई तरह के खर्चे वहन करने पड़ते हैं, जबकि उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं होता है. ऐसे में सरकार ऐसे छात्रों को ध्यान में रखते हुए अंबेडर डीबीटी वाउचर योजना की शुरुआत की है. इस तरह से छात्र 10 महीने में 20,000 रुपए का लाभ उठा सकते हैं. सरकार की इस योजना से छात्रों में भारी खुशी का माहौल है. इसके साथ ही अभिभावकों में इस बात की खुशी है. 

utility news in hindi Utility News utility Utility News Latest News utility news News Latest Utility News latest utility news today Utility News Lates Utility News Headlines Latest Utility utility newss Ambedkar DBT Voucher Scheme अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना What is the Ambedkar DBT voucher scheme अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना क्या है How to apply Ambedkar scheme
      
Advertisment