MD Alert: कड़ाके ठंड के बीच मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी की असर अब मैदानी क्षेत्रों में होने लगी है. उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश के लगभग 20 जिलों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की गई है. शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है. यही नहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं तापमान की बात करें तो गुरूवार को बीती रात मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा घोषित किया गया है..
इन जिलों में भारी बारिश
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार 27 दिसंबर को यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, संभल, बरेली, बदायूं, मैनपुरी, कन्नौज, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, झांसी, ललितपुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं दिल्ली एनसीआर व उससे सटे जिलों में ओलावृष्टी की चेतावनी भी दी गई है. इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद हैं. इसके अलावा कुछ जिलों में मध्यम कोहरा भी दिखाई दे सकता है. मुजफ्फरनगर का बीती रात का तापमान 7 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया था.
तीन दिनों तक खराब रहेगा मौसम
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की तरह से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा ठंड रही. यहां न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो बुधवार की अपेक्षा 2 डिग्री कम रहा. वहीं, मेरठ, नजीबाबाद और अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. बताया जा रहा है कि आने वाले दिन लोगों को लिए बहुत खतरनाक रहने वाले हैं. लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर होना पड़ेगा.