/newsnation/media/media_files/2025/12/16/air-quality-monitor-2025-12-16-14-54-35.jpg)
Air Quality Monitor Photograph: (pinterest)
आजकल हवा में बढ़ता हुआ प्रदूषण हमारे लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है. ये वायु प्रदूषण शहरों में चलने वाले वाहनों की गैस से लेकर धूल और पराली जलने की वजह से बढ़ता है, जो हवा की गुणवत्ता को खराब और खराब कर रहा है. ऐसे में अगर सांस लेने वाली हवा की वास्तविक स्थिति के बारे में जानना है, तो एयर क्वालिटी मॉनिटर (Air Quality Monitor) की मदद लें सकते हैं. इसकी मदद से आप आसानी से जान सकते हैं, कि आपको घर से बाहर कब जाना चाहिए और खिड़की खोलनी चाहिए की नहीं. यह मशीन बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए काफी मददगार हो सकती हैं.
एयर क्वालिटी मॉनिटर क्या है?
यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो हवा की क्वालिटी को मापता है. यह PM2.5, PM10, कार्बन डाइऑक्साइड (CO₂), कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), वोलाटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड्स (VOCs), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO₂) और ओजोन जैसे नुकसानदायक पदार्थों को मापकर हवा की क्वालिटी का पता लगा सकता है. इसके साथ ही यह काफी कॉम्पेक्ट साइज में आते हैं. इसमें कई तरह के सेंसर लगे होते हैं, जो हवा में मौजूद कणों और गैसों को पहचानते हैं. यह एयर क्वालिटी मॉनिटर स्क्रीन पर नंबर या रंगों की मदद से आपको जानकारी देने का काम करता है. इसको मोबाइल ऐप की मदद से कण्ट्रोल किया जा सकता है.
1. VeeDee Portable Air Quality Pollution Detector Meter
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/16/air-quality-monitor-1-2025-12-16-15-02-01.jpg)
एयर क्वालिटी पॉल्यूशन डिटेक्टर मीटर आपको कलर ग्राफिक डिस्प्ले के साथ मिल जाता है, जिसकी मदद से आप पता लगा सकते है कि हवा कितनी खराब है. वहीं, यह एयर क्वालिटी मीटर एडवांस्ड लेजर स्कैटरिंग टेक्नोलॉजी के साथ आ जाते हैं, जो कई पॉल्यूटेंट को माप सकता है. इस AQI Detector की मदद से PM1.0, PM2.5, PM10, TVOC, और फॉर्मेल्डिहाइड (HCHO) लेवल को मापा जा सकता है.
2. Airveda PM2.5, PM10 App and Wi-Fi Enabled Pro Air Quality Monitor
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/16/air-quality-monitor-2-2025-12-16-15-02-12.jpg)
ऐप और वाई-फ़ाई इनेबल्ड के साथ आने वाले एयर क्वालिटी पॉल्यूशन डिटेक्टर में विज़ुअल इंडिकेटर दिया जाता है. इसको ABS जैसी बढ़िया क्वालिटी मटीरियल के साथ बनाया जाता है, जो इसको टिकाऊ और मजबूत बनने का काम करता है. इस प्रो एयर क्वालिटी मॉनिटर की मदद से PM2.5, PM10 के लेवल तक को को मापा जा सकता है.
3. Prana Air POCKET CO2 Air Quality Meter
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/16/air-quality-monitor-3-2025-12-16-15-02-22.jpg)
एयर क्वालिटी पॉल्यूशन डिटेक्टर में वाई-फाई कनेक्टिविटी और मोबाइल ऐप इंटीग्रेशन की सुविधा दी जाती है, ताकी इसको आसानी से चलाया जा सकता है. इस AQI Quality Meter मशीन से रियल-टाइम और पिछले CO2 लेवल को आसानी से ट्रैक की जा सकती है. इनका साइज भी काफी छोटा होता है.
4. HSETIN MxRady Air Quality Monitor
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/16/air-quality-monitor-4-2025-12-16-15-02-32.jpg)
कुछ एयर क्वालिटी मॉनिटर मल्टीफंक्शनल 5 इन 1 CO2 मीटर के साथ आते हैं. यह एक एडवांस्ड और वर्सेटाइल डिवाइस है. आप इस एयर क्वालिटी मॉनिटर की मदद से हवा की क्वालिटी को मापने और मैनेज करने का काम कर सकते हैं. इसको आप कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
5. Brithora As per Printed Air Quality Meter
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/16/air-quality-monitor-5-2025-12-16-15-02-57.jpg)
एयर क्वालिटी मीटर काफी पोर्टेबल होते है, जिनका इस्तेमाल करना आसान होता है. इस तरह के डिवाइस की मदद से HCHO, TVOC, CO₂ सहित 10+ नुकसानदायक गैसों का पता लगया जा सकता है. इन AQI Monitor में टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी डिस्प्ले दिया जाता है, जिसकी मदद से एयर क्वालिटी को मॉनिटर किया जा सकता है.
Air Quality Monitor FAQs
Q. क्या एयर प्यूरीफायर पॉल्यूशन को पूरी तरह खत्म कर सकता है?
A. मार्केट में आने वाले एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद हानिकारक कणों को 99% तक साफ करने की बात करते हैं, जो काफी हद तक सही भी हो है.
Q. एयर क्वालिटी मॉनिटर से क्या होता है?
A. एयर क्वालिटी मॉनिटर कमरे की हवा की स्थिति का पता लगाया जा सकता है.
Q. एयर प्यूरीफायर के लिए कौन-सा फिल्टर सबसे बेहतर है?
A. एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर और HEPA फिल्टर एयर प्यूरीफायर के बढ़िया फ़िल्टर में आते हैं, जो धूल से लेकर सभी प्रकार के बैक्टीरिया, वायरस और पालतू जानवरों के बालों को हटाने में काफी बढ़िया मानें जाते हैं.
Q. क्या एयर क्वालिटी मॉनिटर महंगा होता है?
A. अच्छे ब्रांड के एयर क्वालिटी मॉनिटर भी काफी बजट फ्रैंडली होते हैं, जिनको आप अपने लिए चुन सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us