/newsnation/media/media_files/2025/07/02/ac-remote-tips-and-tricks-in-hindi-2025-07-02-13-47-36.png)
AC Remote Tips (FreePik)
AC Remote Tips: गर्मियों का दौर जारी है. दिल्ली एनसीआर फिर से गर्मी की चपेट में है. तेज गर्मी लोगों को सता रही है. लोग दिन भर पसीने से लथपथ ही रहते हैं. कूलर-पंखे तो अब काम करना ही बंद कर दिए हैं. अब लोगों के पास ऐसी का ही सहारा है. अब घर पहुंचते ही ऐसी का रिमोट लेते हैं और एक बटन दबाकर एसी ऑन कर लेते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी का रिमोट सिर्फ दो बदनों का खिलौना नहीं है. बल्कि एक मिनी कंप्यूटर है. एसी के रिमोट में बहुत सारे फीचर्स होते हैं लेकिन हैरानी वाली बात है कि ज्यादातर लोग इन बटनों का सही इस्तेमाल नहीं जानते हैं. आइये इस बारे में जानते हैं…
मोड बटन
AC रिमोट पर दिया गया मोड बटन सबसे जरूरी होता है. इसमें बहुत सारे ऑप्शन्स होते हैं, जैसे- कूल, ड्राई, फैन, ऑटो और कुछ एसी में हीट का ऑप्शन भी होता है. देश में सबसे ज्यादा इसेतमाल कूल मोड का होता है. इसी मोड से ठंडी हवा आती है. ड्राई मोड बरसात के दिनों में काम आती है. फैन मोड में सिर्फ हवा चलता है कंप्रेसर नहीं, जिससे बिजली की बचत होती है. ऑटो मोड में एसी खुद तय करता है कि उसे किस मोड में चलना है. कुछ एसी में तो हीट मोड भी होता है. जो सर्दियों में कमरे को गर्म रखती है.
स्लीप मोड
रात में एसी इस्तेमाल करते वक्त ये खास फीचर बहुत काम आता है. इसे ऑन करने से एसी का टंपरेचर धीरे-धीरे बढ़ता है, जिससे रात में अधिक ठंड होने से आपकी नींद खराब न हो. इससे बिजली की बचत भी होगी.
टाइमर
एसी के रिमोट में टाइमर बटन भी होता है. टाइमर बटन से आप तय कर पाएंगे कि एसी कितनी देर बाद बंद हो जाए या फिर कितनी देर बाद चालू हो जाए. रात में आप टाइमर सेट करके सो जाएं और एसी खुद ब खुद तय समय पर बंद हो जाएगा. या आप चाहते हैं कि आप ऑफिस से लौटें तो एसी ऑन रहें तो भी आप टाइमर ऑन कर सकते हैं.
स्मार्ट/एआई मोड
अब स्मार्ट एसी आ रहे हैं, जिसमें एआई मोड इनेबल्ड होता है. स्मार्ट एसी तापमान और वातावरण के अनुसार खुद ही मोड और टेंपरेचर सेट कर लेता है. इस वजह से आपको रिमोट हाथ में लेने की जरूरत ही नहीं होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us