/newsnation/media/media_files/2024/12/08/bQxvNXKybvU4CqIc4S8P.jpg)
Photo-social media
Potato Price In Hindi: आलु एक एक ऐसी सब्जी है, जिसे हर सब्जी के साथ बनाया जाता है. आलू को भी कई तरह से बनाकर खाया जाता है. ये सब्जियों में सबसे ज्यादा डिमांडिंग सब्जी है. सोचिए अगर ये आलू ही महंगी हो जाए तो आम लोगों के पॉकेट पर कितना बोझ बढ़ेगा. हालांकि ये दाम ज्यादा दिनों के लिए नहीं बढ़ते हैं सप्लाई की आपूर्ति होते ही मार्केट में दामों में कमी आने लगती है. यूपी में इन दिनों आलू के भाव बढ़े हुए थे. लेकिन अब कम होता दिखाई दे रहा है.
बंगाल के आलू का दाम इतना
यूपी से आवक बढ़ने के दो दिन में 10 रु से घटकर आलू के दाम 40 रु प्रति किलो तक पहुंच गई है. वहीं बंगाल से भी कुछ गाड़ियों से आलू पहुंचा है. बंगाल का आलू 45 रु किलो बेचा जा रहा है, तो वहीं नया आलू 45 से 50 के बीच में बेचा जा रहा है. यूपी से आने वाला आलू 40 रु किलो बेचा जा रहा है. हालांकि कुछ खुदरा दुकानों में पुराने दाम पर ही आलू बेचे जा रहे हैं.
थोक विक्रेता देव कुमार और विनोद कुमार ने बताया कि यूपी की आवक बढ़ने से आलू की कीमतें घटने लगी हैं. वहीं उम्मीद की जा रही है अगले कुछ दिन में दाम और घटे सकते हैं. सुविधा केन्द्र में भी शनिवार को उत्तर प्रदेश वाला आलू 32 रुपये और पश्चिम बंगाल वाला आलू 40 रुपये किलो बिका है. शुक्रवार को यूपी से एक बड़ा ट्रक तीन छोटी गाड़ी से आलू आया है. जिन्हें आलू पसंद हैं उनके लिए अच्छी खबर है,अब अपनी आलू की फेवरेट डिश बनाकर खा सकते हैं. ठंड में आलू की कई वैराइटी आती है, नया आलू लोगों को खूब पसंद आता है. ठंडियों में आलू के पराठे खा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Farmers Scheme: एक झटके में दूर कर दी किसानों की टेंशन! आधी कीमत पर बीज दे रही सरकार, ऐसे उठाएं लाभ
ये भी पढ़ें-रसोईघर को ऑर्गेनाइज्ड रखने के लिए Best Kitchen Storage Containers लाएं घर, किचन दिखेगा सबसे खूबसूरत