/newsnation/media/media_files/PgdrAluYhYySs1kF8UYC.jpg)
Aadhar Card
बिना बायोमैट्रिक के भी आधार कार्ड बन जाता है...चौंक गए न. दरअसल, देश में कई सारे दस्तावेज होते हैं, जिनमें कुछ दस्तावेज बहुत जरुरी हैं. यह ऐसे दस्तावेज हैं, जिनकी रोजमर्रा के काम में जरुरत पड़ती है. आपके बहुत सारे काम इनके बिना रुक जाते हैं. आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं. इन सब में आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण होता है. देश की करीब 90 फीसद आबादी आधार कार्ड का इस्तेमाल करती है.
आधार कार्ड स्कूल-कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए भी जरुरी है और सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए भी. आपको अगर कोई नया दस्तावेज बनाने हों तो भी आपको आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी. आप जानते हैं कि आधार कार्ड के दो रंग होते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- नसरल्लाह का जनाजा निकालने में डर रहा है Hezbollah, इमाम हुसैन की बगल में दफनाने की उम्मीद
किन्हें कौन सा आधार कार्ड मिलता है
हम आपको आज आधार कार्ड के बारे में ही बताएं. अधिकांश लोगों सोचते हैं कि आधार कार्ड सिर्फ सफेद रंग का होता है पर ऐसा है नहीं. आधार कार्ड के दो रंग होते है, एक- सफेद और दूसरा- नीला. लोग सामान्य तौर पर सफेद वाला ही आधार कार्ड देखे होते हैं और वही सफेद वाला आधार कार्ड ही सामान्य तौर भी दिया भी जाता है. नीला वाला आधार कार्ड एकदम खास होता है, जो सिर्फ बच्चों के लिए ही जारी किया जाता है. हालांकि, इसमें एक अंतर है.
यह खबर भी पढ़ें- Religious Controversy: राजस्थान के किलों पर मज़ारें हिंदू अस्मिता के खिलाफ साज़िश! जानें क्या बोले युवाचार्य अभयदास
दोनों आधार कार्ड में अंतर जानें
ब्लू आधार कार्ड में भी 12 नंबर ही होते हैं, जैसे सफेद वाले में होते हैं. नीले वाले आधार कार्ड में खास बात है कि इसमें बायोमैट्रिक की जरुरत नहीं होती. यह वाला आधार कार्ड महज पांच साल से कम आयु वाले बच्चों के लिए ही बनाए जाते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Big News: क्या है NMEO-Oilseeds, जिसको पीएम मोदी ने किया लॉन्च, देश को ऐसे होगा बड़ा फायदा!
पांच साल की उम्र के बाद आपको इसे अपडेट करना होगा. अगर आपने इसे अपडेट नहीं करते तो आपका आधार कार्ड रद्द हो जाएगा. नीले वाले आधार कार्ड को ही बाल आधार कार्ड कहते हैं. ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए मां-बाप के आधार कार्ड की जरुरत होती है. 15 बाद आपको बायोमैट्रिक्स भी अपडेट करवाना होगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us