भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के पास कोई न कोई दस्तावेज जरूर होते हैं. ये दस्तावेज कहीं न कहीं और कभी न कभी काम आती हैं. दस्तावेजों की बात की जाए तो ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज काफी महत्वपूर्ण हैं. इनमें सबसे अधिक इस्तेमाल आधार कार्ड का होता है. भारत की करीब 90 फीसद से अधिक आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है.
आए दिन किसी न किसी काम के लिए आपको आधार कार्ड की जरुरत पड़ जाती है. लेकिन आधार कार्ड में कई बार हमसे ऐसी गलतियां हो जाती हैं कि हम परेशान हो जाते हैं. यूआईडीएआई के जरिए इसमें लोगों को सुधार करने का मौका मिलता है. हालांकि, आधार कार्ड में कुछ जानकारियां ऐसी होती हैं, जिसमें सिर्फ एक बार ही बदलाव हो सकता है.
इन जानकारियों को सही से भरें
अगर आपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ गलत दर्ज करवाई है तो आपको इसे सही करने का मौका मिलता है. जेंडर भी आप इसमें सही करवा सकते हैं लेकिन लेकिन सिर्फ एक बार. अगर इस बार भी आपने सही जानकारी नहीं भरी तो आपको भयंकर दिक्कत आएगी.
एड्रेस चेंज करवाने के लिए मिलते हैं इतने मौके
अगर आपको आधार कार्ड में दर्ज नाम में बदलाव करवाना है तो आपको दो मौके मिलते हैं. वहीं आप अगर अपना एड्रेस बदलवाना चाहते हैं तो आप कितने बार भी अपना एड्रेस बदल सकते हैं.