क्या नागरिकता और जन्म प्रमाण का सबूत नहीं है आधार कार्ड? जानें क्या है वजह

Aadhaar Card Document: बहुत से लोगों को लगता है आधार कार्ड को नागरिकता के प्रमाण और जन्मतिथि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन क्या वाकई ऐसा कर सकते हैं? जानें जवाब.

author-image
Mohit Saxena
New Update
aadhar card

Aadhaar Card Document 

भारत में रहने वाले नागरिकों के पास कई दस्तावेज होने की जरूरत होती है. यह दस्तावेज विभिन्न हिसाब से उपयोग में लाए जाते हैं. इन दस्तावेजों में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पैन  कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल होते हैं. इन सबमें देखा जाए तो आधार कार्ड सबसे अधिक उपयोग में लाए जाने वाला दस्तावेज है. देश में करीब 90 प्रतिशत आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है. इस लिहाज से  आधार कार्ड सबसे ज्यादा उपयोग में लाने वाला दस्तावेज है. आपको बातते हैं कि आप किन जगहों पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bihar: प्रशांत किशोर ने खाई कसम, सत्ता में आते ही गायब हो जाएगी ये पाबंदी, कहा- महिला वोट बैंक खोने से नहीं डरते

बहुत से लोगों को यह लगता है कि आधार कार्ड को नागरिकता के प्रमाण के लिए और जन्मतिथि के प्रमाण के   लिए उपयोग किया जाता है. मगर ऐसा नहीं है. आपको बता दें कि आधार कार्ड को नागरिकता के प्रमाण के लिए और जन्मतिथि के प्रमाण के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, साल 2018 में एक ज्ञापन देकर इस बात को स्पष्ट किया गया था कि आधार कार्ड जन्मतिथि का प्रमाण पत्र नहीं है. यह सिर्फ एक पहचान और पते के प्रमाण पत्र के तौर पर उपयोग में लाया जा सकता है. आधार कार्ड को लेकर अकसर लोग  समझते हैं कि इसके ​जरिए आयु प्रमाण भी दिखा सकते हैं। मगर ऐसा नहीं है। हालांकि यह दस्तावेज हर जगह इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त में इसका उपयोग होता है। इसका उपयोग का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इसे बैंक अकाउंट से लिंक किया जाता है. इस तरह से यह एक पुख्ता सबूत की तरह देखा जा रहा है. 

 

Aadhaar card Aadhaar card online update Aadhaar card online Aadhaar Card Latest Update
      
Advertisment