आधार कार्ड क्या है, यह तो हर भारतीय जानता है. आधार कार्ड किसी भारतीय के लिए कितना आवश्यक है, यह बताने वाली बात तो नहीं है. स्कूल में एडमिशन करवान हो, लोन लेना हो, वोट देना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, सिम लेना हो, सरकारी योजना का लाभ लेना हो या फिर कुछ और आधार कार्ड की जरुरत हर जगह पड़ती है. आधार कार्ड न केवल आईडी प्रूफ के रूप में इस्तेमाल होता है बल्कि हमारे बायोमेट्रिक डेटा को भी सिक्योर रखता है.
कई लोग अपना घर चेंज कर लेते हैं, जिस वजह से उन्हें अपने आधार में डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करवाना पड़ जाता है. घर चेंज करवाने के कई कारण हो सकते हैं. एड्रेस के अलावा, आधार में कभी-कभी नाम, डेट ऑफ बर्थ या फिर गलत फोटो का इस्तेमाल करवाना पड़ जाता है. ऐसे लोगों के लिए भी आधार कार्ड अपडेट करवाना जरुरी हो जाता है. कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने जब से आधार बनवाया है तब से लेकर आज तक कोई अपडेट नहीं करवाया है.
इस समय सीमा तक अपडेट कराएं आधार कार्ड
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना हो गया है तो आप उसे एक बार अपडेट जरूर करवा लें. सरकार भी आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए लगातार अपील करती है. अगर आपने अब तक अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है तो आप उसे 14 सितंबर से पहले अपडेट करवा लें. UIDAI पोर्टल पर फ्री में आधार अपडेट कराया जा सकता है. मतलब आपको आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा.
फ्री में आधार अपडेट करवाने के लिए आपको UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको लिखा मिलेगा कि 14 सितंबर तक आधार अपडेट की सर्विस मुफ्त है.
यह भी पढ़ें- सावधान! सरकार ने डेंगू को घोषित किया महामारी, जरा सी चूक हुई तो लगेगा तगड़ा जुर्माना
14 सितंबर तक आधार कार्ड अपडेट नहीं किया तो?
अगर आपने 14 सितंबर तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया तो आपको 50 रुपये का चार्ज देना होगा. बता दें, फ्री में आधार अपडेट करवाने के लिए पहले 14 जून तक का समय दिया गया था, जिसे सरकार ने बाद में बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया. अगर आपको फाइन देने से बचना है तो तुरंत अपना आधार आप अपडेट करवा लें.