/newsnation/media/media_files/PgdrAluYhYySs1kF8UYC.jpg)
भारत में रहने वाले लोगों के लिए कुछ दस्तावेज बहुत आवश्यक हैं. जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि. ये ऐसे दस्तावेज हैं, जिनकी जरुरत आए दिन पड़ती रहती है. इन दस्तावेजों में सबसे अधिक इस्तेमाल आधार कार्ड का होता है. देश की लगभग 90 फीसद आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है. स्कूल-कॉलेजों में एडमिशन लेने से लेकर योजनाओं का लाभ लेने तक आपको हर जगह आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है.
आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करवाने के लिए लगेगी फीस
होता क्या है कि आधार कार्ड का आवेदन करते समय अक्सर कुछ जानकारियां गलत हो जाती है. ऐसे में यूआईडीएआई आपको आधार में जानकारी अपडेट करने का ऑप्शन देगा. हालांकि, इस अपडेट के लिए आपको फीस देनी होगी. यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करवाने के लिए फीस तय की है. फीस आपके अपडेट पर डिपेंड करता है. अगर आप आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करवा रहे हैं तो आपको इसके लिए 50 रुपये देनें होंगे.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- महायुति की बंपर जीत के बाद इस दिन आएगी माझी लडकी बहिन योजना की नई किस्त, बैंक खाते में डाले जाएंगे इतने रुपये
डेमोग्राफिक्स अपडेट कर सकते हैं
आप आधार कार्ड में अपना नाम, घर का पता, डेट ऑफ बर्थ और लिंग जैसी जानकारियां अपडेट करवानी है तो आपको 50 रुपये देनें हेंगे. इन जानकारियों को डेमोग्राफिक जानकारी कहा जाता है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- रिटारयमेंट के बाद हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपये पेंशन, एलआईसी की इस स्कीम में करें निवेश
बायोमैट्रिक्स अपडेट कर सकते हैं
अगर आप अपने फिंगर प्रिंट और आइरिस की जानकारी में बदलाव करते हैं तो आपको इसके लिए 100 रुपये देनें होंगे. यह जानकारी बायोमेट्रिक्स में काउंट होती है. आप यह सभी जानकारियां एक साथ अपडेट कर सकते हैं.