Aadhaar Card Rules: भारत में आधार कार्ड सबसे जरूरी सरकारी दस्तावेज माना जाता है, क्योंकि इस पर देश के हर नागरिक का यूनिक आईडी नंबर अंकित रहता है. इसके साथ ही बैंक में खाता खुलवाने और नया सिम कार्ड खरीदने से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन हाल फिलहाल सरकार ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से देश के लाखों-करोड़ों ऐसे आधार कार्ड धारकों में हलचल का माहौल है, जिनके आधार कार्ड 10 साल पुराने हैं. इसके अलावा भी देश के 140 करोड़ लोग आधार कार्ड को लेकर नियम में किए गए बदलाव के विषय में जानना चाहते हैं.
नहीं तो लग जाएगा जुर्माना
दरअसल, केंद्र सरकार ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने की सलाह दी है. हालांकि सरकार ने इसको अनिवार्य नहीं बनाया है. कोई भी नागरिक माय आधार पोर्टल या नजदीकी नामांकन केंद्र पर जाकर अपने आधार डॉक्यूमेंट्स को अपडेट कर सकता है. सरकार ने कहा है कि 10 साल पुराने आधार कार्ड धारकों को अपना कार्ड अपडेट कर लेना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से वो भविष्य में कई लाभ उठा सकते हैं. इसके विपरीत अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करते तो आपके आने वाले समय में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. यही वजह है कि सरकार सबसे अपील की है कि वो समय रहते अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें.
भारत में 134 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए आधार कार्ड जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलेक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 10 साल पुराने आधार कार्ड के नियमों कुछ बदलाव किए हैं. इसके साथ ही नागरिकों को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने की सलाह भी दी है. क्योंकि 10 साल बड़ा समय होता है. ऐसे में कुछ आधार कार्ड धारकों का पता, मोबाइल नंबर समेत कई जानकारियां बदल गए हैं. यही वजह है कि सरकार ने नई जानकारियों को अपडेट कराने की अपील की है. सरकार का तो यहां तक कहना है कि 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट न कराने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है, लेकिन अभी ऐसा नहीं किया जा रहा है. दरअसल, भारत में 134 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए आधार कार्ड जारी किया जा चुका है.