8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर आया अपडेट! जानिए सबकुछ

8वें वेतन आयोग का इंतजार देश के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को है. लेकिन इस लंबे इंतजार के बीच सरकार की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि 8वां वेतन कब तक लागू नहीं होगा.

8वें वेतन आयोग का इंतजार देश के करोड़ों कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को है. लेकिन इस लंबे इंतजार के बीच सरकार की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि 8वां वेतन कब तक लागू नहीं होगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
8th Pay Commission Latest News Updates

8th Pay Commission Latest Updates: केंद्रीय कर्मचारियों बीते लंबे वक्त से एक बात का इंतजार कर रहे हैं और वह एक बात है 8वां वेतन आयोग. दरअसल 2014 में लागू हुए 7वें वेतन आयोग को अब 10 साल पूरे हो चुके हैं और कर्मचारियों को उम्मीद है कि जल्द सरकार की ओर से अगले वेतन आयोग पर मुहर लग जाएगी. लेकिन इस उम्मीद को बड़ा झटका लगा है. 

Advertisment

केंद्रीय मंत्री ने कर दिया साफ

सरकार की ओर से 8वें वेतन की कवायद को लेकर केंद्रीय मंत्री ने रुख साफ कर दिया है. वित्त मंत्रालय की ओऱ से इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके तहत फिलहाल सरकार 8वां वेतन आयोग लागू नहीं करने जा रही है. वित्त मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. 

राज्यसभा में सरकार ने दिया जवाब

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जवाब दिया गया है 8वें वेतन आयोग को फिलहाल लागू करने या गठन करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. सरकार की ओर से दिए गए इस जवाब के साथ ही देश करोड़ों कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ा झटका लगा है. 

बजट 2025  में भी नहीं कोई प्रस्ताव

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की मानें तो 2025-26 में आम बजट के दौरान 8वें वेतन आयोग को लागू करने जैसी घोषणा याफिर इसके गठन पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. बता दें कि सरकार की ओर से एक दशन यानी 10 वर्षों में वेतन आयोग को अपग्रेड किया जाता है. 2014 में मोदी सरकार की ओर से 7वां वेतन आयोग लागू किया गया था. फरवरी माह में इसे लागू किया गया था. 

इस हिसाब से 2024 में 8वां वेतन आयोग लागू होना चाहिए था, लेकिन सरकार ने फिलहाल इससे जुड़े सभी फैसलों को टाल दिया है. ऐसे में करोड़ों कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए निराश करने वाली खबर है. 

latest utility news today Utility News 8th pay commission news utility news today 8th pay commission latest news trending utility news Utility News Latest News utility news utility news in hindi 8th Pay Commission Latest Utility News 8th pay commission salary increase utility news in hindi 8th pay commission salary slab 8th pay commission update
Advertisment