Advertisment

8th Pay Commission: करोड़ों कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी, बेसिक सैलरी बढ़ने की संभावनाएं

केंद्र की मोदी सरकार ने वर्ष 2014 में सातवें वेतन आयोग को लागू किया था. इसके 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं. लिहाजा लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही 8वां वेतन आयोग लागू किया जाए.

author-image
Sunder Singh
New Update
DA-Hike (1)
Advertisment

8th Pay Commission: अगर आप भी सरकारी कर्मचारी या पेंशनर्स हैं तो आप भी लंबे वक्त से 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे होंगे. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8वें वेतन आयोग को लेकर अपडेट सामने आया है. इसके तहत 8वां वेतन आयोग फरवरी, 2025 में लागू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी 51400 रुपए हो सकती है. हालांकि अभी तक सरकार ने वेतन आयोग को लागू करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन 1 फरवरी को आम बजट में इसको लेकर ऐलान किए जाने की संभावना जताई जा रही है. 

फिटमेंट फैक्‍टर बढ़ाने पर सहमती

मीडिया रिपोर्ट कहा गया है कि संयुक्‍त सलाहकार समिति की राष्‍ट्रीय परिषद ने सरकार से 8वें वेतन आयोग के साथ फिटमेंट फैक्‍टर बढ़ाने की भी मांग की है. इससे पहले 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्‍टर की दर  2.57 हैं. जिसे इस बार बढ़ाकर 2.86 करने की मांग की जा रही है.

फिटमेंट फैक्‍टर के आधार पर ही वेतन आयोग लागू किया जाता है और सैलरी व पेंशन में इजाफा होता है.  बताया जा रहा है कि यदि सरकार 2.86 पर सहमति देती है तो बेसिक सैलरी 8 हजार से बढ़कर 51,480 रुपये तक हो सकती है. 

पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा

8वां वेतन आयोग लागू होता है तो इसका सीधा लाभ कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशन भोगियों को भी मिलेगा. बता दें कि अभी न्‍यूनतम पेंशन 9 हजार रुपये है, जो 2.86 के फिटमेंट फैक्‍टर के हिसाब से बढ़कर 25,740 रुपये पहुंच सकता है.

ध्‍यान रहे यह कैलकुलेशन सिर्फ न्‍यूनतम बेसिक सैलरी और पेंशन के लिए है. हाल ही में सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा किया था. जिसके बाद केन्द्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए दिया जा रहा है. 

 

8th pay commission latest news 8th pay commission date 8th Pay Commission
Advertisment
Advertisment
Advertisment