8th Pay Commission Date 2024: खत्म होने को है, तीन दिन बाद हम नए साल यानी 2025 का स्वागत कर रहे होंगे. क्योंकि नए साल में लोगों में नया उत्साह और नई उम्मीदें होती हैं. नए साल में बिजनेसमैन व्यापार में लाभ की उम्मीद करते हैं तो नौकरीपेशा लोग वेतन वृद्धि का. ऐसे में अगर आप भी नौकरीपेशा और कर्मचारी हैं तो हम आपके लिए एक बड़ी खबर लेकर आए हैं. यह खबर है आठवें वेतन आयोग से जुड़ी हुई. दरअसल, सरकारी कर्मचारी लंबे समय से आठवें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अभी तक उनको कोई गुड न्यूज सुनने को नहीं मिली थी. इस वजह से कर्मचारियों में रोष देखने को मिल रहा है.
8th Pay Commission Date पर बड़ी खबर
इस क्रम में कर्मचारी महासंघ ने नए साल में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. कर्मचारी संघ का कहना है कि अगर जल्द ही कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं किया गया तो कर्मचारी संघ नए साल में विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगा. ऐसे में अगर आप भी आठवें वेतन आयोग के बारे में जानना चाहते हैं तो हम इस आर्टीकल में इसकी पूरी जानकारी देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि केंद्र सरकार जल्द ही आठवें वेतन आयोग का गठन कर सकती है, जबकि सरकार की तरफ अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यही वजह है कि आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी को लेकर देश के एक करोड़ कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल है.
कब होगा आठवें वेतन आयोग का गठन
कर्मचारियों की मांग है कि एक जनवरी 2026 तक आठवां वेतन आयोग लागू हो जाना चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार हर 10 साल में नए वेतन आयोग का गठन करती है. वेतन आयोग सरकारी कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई के रूप में जुड़े खर्चों से पार पाने में मदद करता है. अब चूंकि सातवें वेतन आयोग को 10 साल का समय हो चुका है. ऐसे में कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार आठवें वेतन आयोग का गठन जल्दी कर सकती है.