8th Pay Commission: नए साल की शुरुआत हो चुकी है. 2025 यानी नया साल नई उम्मीद, नया उत्साह और नई खुशियां लेकर आया है. नए साल में ऐसा ही कुछ केंद्रीय कर्मचारियों के साथ भी होने वाला है. दरअसल, सरकारी कर्माचारियों की तरफ से पिछले काफी समय से यह सवाल किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 8वां वेतना आयोग (8th Pay Commission)कब लागू करेगी. उनके मन में सवाल यह भी है कि अगले साल यानी 2026 तक सैलरी बढ़ेगी भी या नहीं. सवाल यह भी है कि केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए सरकार कोई नया फॉर्मूला लाएगी या फिर 8वें वेतन आयोग का ही गठन किया जाएगा.
8वें वेतन आयोग यानी वेतन वृद्धि को लेकर जरूर उत्सुकता
अगर आप भी केंद्रीय कर्मचारी हैं तो आपके मन में भी 8वें वेतन आयोग यानी वेतन वृद्धि को लेकर जरूर उत्सुकता होगी. लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. दरअसल, एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग को लेकर कोई घोषणा कर सकती है. क्योंकि 7वां वेतन आयोगी 2016 में लाया गया था. सातवें वेतन आयोग के लागू होने से केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़कर 7,000 से 18,000 हो गया था. इसके अलावा उच्च पदों पर बैठे लोगों की सैलरी में सीधा-सीधा ढ़ाई लाख रुपए का इजाफा हुआ था. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों का मानना है कि सरकार जल्द ही 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है.
7वें वेतन आयोग को पूरे 10 साल हो गए
ये बात सही है कि 8वें वेतन आयोग को लेकर अभी तक कोई साफ जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है. लेकिन नियम में हर 10 साल बाद वेतन आयोग लाने की व्यवस्था की गई है. अब चूंकि 7वें वेतन आयोग को पूरे 10 साल हो गए हैं, ऐसे में इस बात की प्रबल संभावनाएं हैं कि साल 2026 में 8वां वेतन आयोग लागू किया जा सकता है. हालांकि ये बस अटकलें भर हैं. क्योंकि हाल ही में सरकार ने ऐसा संकेत दिया है कि सरकारी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए वेतन आयोग न लाकर उन्हें उनके प्रदर्शन के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. 8वें वेतन आयोग को लेकर कुछ दिन पहले ही केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने संसद को यह जानकारी दी थी कि 8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार अभी तक किसी फैसले तक नहीं पहुंची है.